धनबाद। जिले में ऑटो चालकों ने न्यूनतम किराया 10 रुपये किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए. जिसके वजह से शहर के स्टेशन रोड, श्रमिक चौक, बैंक मोड़ क्षेत्रों में राहगीरों तथा यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि सुबह से ही शहर के प्रमुख स्थलों पर यात्री भटकते देखे गए. हालांकि किराया विवाद को लेकर ऑटो चालकों ने सोमवार को मशाल जुलूस का भी आयोजन किया था।
मालूम हो कि ऑटो चालकों ने 18 दिसंबर को जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में बताया था कि न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा। परंतु ऑटो चालकों का आरोप है कि दूसरे दिन प्रशासन ने न्यूनतम किराया 6 रुपये कर दिए। जिसके वजह से प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए ऑटो चालक बेमियादी हड़ताल पर मंगलवार से चलेगा। अब देखना यह है किराए विवाद मामले को लेकर जिला प्रशासन क्या रुख अख्तियार करता है।