Site icon Monday Morning News Network

ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (वक़्फ़) की एक सांगठनिक बैठक

ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (वक़्फ़) की एक अहम् और सांगठनिक बैठक बंटी खान के नेतृत्व में गुरुवार की देर संध्या बराकर स्टेशन रोड में हुई. बैठक की अध्यक्षता संस्था के कुल्टी बलॉक अध्यक्ष जहाँगीर आलम ने की. बैठक में सामाजिक स्तर पर लोगों की सहायता और वक़्फ़ प्रॉपर्टी के बारे में विस्तार से चर्चा के साथ ही नए कमिटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से बराकर के लिए अध्यक्ष तारिक खान (शम्मी), उपाध्यक्ष गफ्फार अंसारी, नाशिर अंसारी, अली खान, अख्तर अंसारी, सलीम रिज़वान, सचिव मोoअंसार, महासचिव मंशुर खान (बंटी), सय्यद हरीश सबा, जाकिर हुसैन, इम्तियाज अंसारी एवं कोषाध्यक्ष सब्बीर खान और अय्याज खान (गोपी) को बनाया गया.

मौके पर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (वक़्फ़) के कुल्टी अध्यक्ष जहाँगीर आलम ने कहा कि संस्था द्वारा वक़्फ़ प्रॉपर्टी पर कार्य किया जाता है, मस्जिद, कब्रिस्तान, मदरसा आदि जगहों पर अवैध कब्ज़ा को क़ानूनी प्रक्रिया के द्वारा मुक्त कराने के साथ ही इन जगहों के विस्तार पर संस्था तत्पर रहती है. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों में वक़्फ़ को लेकर जागरूकता आवश्यक है, क्योंकि वक़्फ़ प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जे से समाज के विकास का कम रुक जाता है.

श्री आलम ने आगे कहा कि समाज शिक्षा की बहुत कमी है, जिसकी वजह से हमलोग आगे नहीं बढ़ पा रहे है. साथ ही हमलोग को अपने समाज के लोगों पर विशेष ध्यान देना होग, खासकर जो लोग आर्थिक तंगी के शिकार है, उनके बच्चों की शिक्षा, बच्चियो की निकाह, स्वास्थ्य आदि में सुधार के लिए एक सर्वे किया जाना चाहिए, इसके जरिये ऐसे लोगों को चिन्हित किये जाने से आगे की प्रक्रिया सरल हो पायेगी. उन्होंने कहा कि हमलोग जहाँ रहते है, वह मिश्रित आबादी वाला देश है, जहाँ हर धर्म-जाती एवं वर्ग के लोग रहते है, इसलिए सबो को साथ लेकर चलना हमारी प्राथमिक जिम्मेवारी है. बैठक का संचालन खुर्शीद आलम ने किया. मौके पर मोoहिदू आलम, सिराज आंसारी, मुकद्दर खान, चौधरी रौशन, वाहिद अब्बासी आदि समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

Last updated: नवम्बर 2nd, 2018 by News Desk Monday Morning