Site icon Monday Morning News Network

गंधर्व कला संगम की ओर से सभागार का आयोजन

रानीगंज। गंधर्व कला संगम की ओर से सोसष्टि गोरिया पार्क के जायका सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक सदस्य सरस्वती चटर्जी ने कहीं की कोर्णा महामारी की वजह से पिछले 2 वर्षों से सभी क्षेत्र प्रभावित हुआ। इसी में हमारे संस्था भी प्रभावित हुई है । हम लोग ऐसे वर्ग जो समाज का सबसे पिछड़ा हुआ वर्ग माना जाता है, आदिवासी वर्ग जिनके लिए हम लोग काम करते हैं।

उन्हें मंच देते हैं उनके प्रतिभा को आगे बढ़ाते हैं आत्म निर्भर बनाने का प्रयास करते हैं। इसमें एक विराम लग गई थी लेकिन फिर से हम लोग संगम को सजाया है -संवारा है। लोगों को जोड़ा है । फिर से यह मंच देश के सामने अपना स्वरूप लेकर आगे आ रही है । इस की शुरूआत आगामी 29 सितंबर को रानीगंज के शिशु बागान में की जा रही है। हम लोगों ने पहला प्रयास शुरू किया, पौधारोपण से रानीगंज को ग्रीन बनाने का जो संकल्प लिया इस दिशा में भी काम शुरू किया है। हम लोग संगम की ओर से अनोखा कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जिसमें आदिवासी समाज की ओर से अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी। जिसमें कला , संस्कृति होगी और आत्मनिर्भर होने का प्रमाण पेश की जाएगी। आज जरूरत है वर्तमान समय के अनुरूप आगे बढ़ने की। दिशा को सामने रखकर आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष विजय खेतान सचिव रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स अरुण भर्तियाँ संस्था के अध्यक्ष प्रदीप नंदी सामाजिक कार्यकर्ता आरके लॉयल्का प्रमुख उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 27th, 2021 by Raniganj correspondent