Site icon Monday Morning News Network

मीडिया कर्मियों पर हमला के आरोप में आधा दर्जन गिरफ्तार

दुर्गापुर: दुर्गापुर के अदालत परिसर में सोमवार को नामांकन जमा करने के दौरान मीडिया कर्मियों पर हमला करने के आरोप में दुर्गापुर थाना ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया ।

पकड़े गए लोगों में नव ग्राम निवासी प्रसनजीत कुलिया, शेख साहिब, डायना निवासी शेख अलाउद्दीन, शेख मुशर्रफ, महल निवासी शेख गिनडा , एवं शेख नूर मोहम्मद शामिल हैं । इनके खिलाफ 144 धारा के नियमों को भंग कर मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।

खबर संग्रह के दौरान मिडिया कर्मियों को बुरी तरह पीटा गया था

मार पीट के बाद दुर्गापुर एस डी एम कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए सभी पत्रकार

सोमवार नामांकन प्रक्रिया के दौरान अदालत परिसर में 144 धारा लगाई गई थी इस दौरान नामांकन पत्र जमा करने के दौरान बाहरी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ का फोटो लेने गए मीडिया कर्मियों को कुछ गुंडों ने रोका। देखते ही देखते सभी ने एकजुट होकर मीडिया कर्मियों पर हमला कर दिया था। जिससे करीब 5 मीडिया कर्मी जख्मी हुए थे, सूचना पाकर पुलिस एवं महकमा शासक ने मामले को शांत कराते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।

नामांकन से रोक रहे थे गुंडे

आरोप के मुताबिक विरोधी पक्ष को नामांकन से रोक रहे थे गुंडे। अतिरिक्त बढ़ाये गए एक नामांकन के दिन विरोधी पक्ष के मात्र एक प्रार्थी नामांकन करा पाये। जबकि सत्ताधारी तृणमूल के सभी प्रार्थी पहले ही नामांकन करा चुके थे।

Last updated: अप्रैल 24th, 2018 by Durgapur Correspondent