Site icon Monday Morning News Network

लावदोहा में प्रदर्शन कर रहे भाजपा समर्थकों पर हमला, जितेन चटर्जी समेत कई घायल

अस्पताल में इलाज कराते हुए हमले घायल जितेन चटर्जी

अस्पताल में इलाज कराते हुए हमले घायल जितेन चटर्जी

दुर्गापुर(30/11/2017): लावदोहा थाना अंतर्गत ब्लॉक के बीडीओ ऑफिस के समीप गुरुवार को वर्तमान सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भाजपा समर्थकों पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया । जिससे महिला समेत दर्जन भर भाजपा समर्थक जख्मी हुए । घायलो में तीन लोगों की हालत खराब होने पर उन्हें दुर्गापुर महाकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में जिला सचिव जितेन चटर्जी , महिला मोर्चा की जिला सचिव सोनाली चटर्जी, , अरूप दास ,संजीव बाउरी, बालिका बाउरी, बैसाखी बाउरी आदि शामिल है।

तृणमूल पर आरोप

भाजपा की ओर से हमले के पीछे तृणमूल पर आरोप लगाया है। गुरुवार लावदोहा बीडीओ कार्यालय समीप भारतीय जनता पार्टी की ओर से 5 सूत्री मांगों को लेकर विरोध सभा का आयोजन किया गया था ,विरोध प्रदर्शन के उपरांत भाजपा का प्रतिनिधि दल बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर जब बाहर निकल रहे थे उसी दौरान गाड़ी में सवार होकर 40 से 50 की संख्या में कुछ लोग पहुंच गए एवं लाठी , रॉड से भाजपा समर्थकों पर हमला बोल दिया। हमले के बाद भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई । इलाजरत जितेन चटर्जी, प्रदीप मंडल ने कहा कि हमला करने वाले सभी तृणमूल नेता सुजीत मुखर्जी के लोग थे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मौजूद थी, हमला पुलिस के सामने ही पुलिस का डंडा लेकर भाजपा समर्थको को पीटा है । मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराने पर भी हमलोगों की शिकायत दर्ज भी नहीं की गई हैं ।घटने के जिलाध्यक्ष एवं राज अध्यक्ष को दे दी गई है। इस संदर्भ में तृणमूल कॉन्ग्रेस के जिलाध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि भाजपा द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। भाजपा का आपसी गुट बाजी के समय ही दूसरे गुट के लोगों ने हमला किया होगा।

Last updated: नवम्बर 30th, 2017 by Durgapur Correspondent