Site icon Monday Morning News Network

पुलिस गश्ती दल पर हमला, ध्वज फहराने के स्थान पर कर रहे शराब का सेवन मना करने पर भिड़े पुलिस दल से, आरोपी गिरफ्तार

लोयाबाद पुलिस गश्ती दल पर हमला कर दिया गया। तिरंगे फहराने का पक्की जगह का अपमान करने वाले को खुले में शराब पीने से मना किया तो, एक पुलिस वाले कि वर्दी फाड़ दी गई। लेकिन पुलिस ने दो आरोपी युवकों को माफ कर दिया।घटना लोयाबाद 20 नंबर में रविवार देर रात घटी। आरोपी युवकों ने पुलिस पर हमला करते हुए,गश्ती वाहन की चाभी भी छीन लिया। मामला गंभीर हुआ तो थाना के भारी संख्या में अफसर और जवान 20 नंबर पहुँच कर मोर्चा संभाला।

तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

थाना प्रभारी विकास यादव ने आरोपियों खदेड़ते हुए तीन युवक को पकड़ लिया। घटना रात करीब 1 बजे की है।ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि थाना प्रभारी ने कहा कि हलका झड़प हुआ था, वर्दी फाड़ने की बात ग़लत है।दोनों को नसीहत देकर पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।

क्या है मामला

लोयाबाद 20 नंबर ने एक सामुदायिक भवन के पास कुछ युवक डीजे बजाकर,शराब पी रहा था,शराब का सेवन तिरंगे स्थल पर बैठकर किया जा रहा था,यहाँ पर तिरंगा फहराने का पक्की स्थान बना हुआ है।और उस स्थान को तिरंगा रंग से कलर किया हुआ है। युवकों द्वारा उसी स्थल पर बैठक शराब का सेवन किया जा रहा था।सभी नशे में था,गश्ती दल पहुँचा तो युवकों मना किया। युवक शर्मिंदगी महसूस करने के बजाय पुलिस से ही उलझ गया।झड़प के दौरान एक प्रशिक्षु दारोगा की वर्दी फट जाने की ख़बर है,यहाँ तक बताया गया कि रिवाल्वर रखने वाली जगह की वर्दी फटी है।सुबह में दोनों युवक को छोड़ने के लिए लोग थाना पर जम गए।आखिरकार पुलिस ने दोनों को माफ करने का निर्णय ले लिया।ग्रामीणों ने पहली ग़लती माफ करने का आग्रह करते हुए कहा कि युवकों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।

झड़प हुई थी:-थानेदार

हल्की झड़प हुई थी,वर्दी फाड़ने की बातें गलत है। नसीहत देकर पीआर बांड पर सभी को छोड़ दिया गया है। विकास कुमार यादव,थाना प्रभारी लोयाबाद।

Last updated: मार्च 22nd, 2022 by Pappu Ahmad