Site icon Monday Morning News Network

एटीएम कार्ड के लिये नहीं किया था अप्लाई फिर भी खाते से उड़ा लिए डेढ़ लाख

फाइल फोटो

पिछले दो माह पूर्व दिनांक 05/11/2017 को साइबर क्राइम की घटना जो भारतीय स्टेट बैंक कत्रासगढ़ शाखा से साइबर अपराधियों ने सलानपुर कोलियरी के सेवानिवृत्त बीo सीo सीoएलo कर्मी शंकर भुइयाँ के खाते से रु1,40,000(एक लाख चालीस हजार) उड़ा लिए जिसकी शिकायत भुक्तभोगी ने कतरास थाना मे दर्ज करवाई और उसमें शंकर भुइयाँ ने लिखा कि उन्होंने न तो कभी ATM कार्ड के लिए आवेदन किया है न ही उन्हें एटीएम कार्ड प्राप्त किया है और ना तो उन्हें ATM कार्ड उपयोग करना आता है फिर निकासी हुई कैसे ?

छानबीन कर पुलिस पहुंच गई मुख्य आरोपी तक

शिकायत दर्ज करवाने के पश्चात कतरास पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी। छानबीन के दौरान पता चला कि साइबर अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक,कत्रासगढ़ शाखा से शंकर भुइयाँ के फर्जी हस्ताक्षर के द्वारा ATM कार्ड निर्गत करवाकर निकासी की थी जो ATM कार्ड कत्रासगढ़ पोस्ट ऑफिस से प्राप्त किया गया था ।

मुख्य आरोपी को छोड़ दिया पुलिस ने

पोस्ट ऑफिस मे पूछताछ के दौरन पता चला कि उक्त ATM कार्ड सलानपुर कोलियरी में कार्यरत रामु महतो ने प्राप्त किया था। जिसकी जानकारी के बावजूद भी कतरास पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कुछ ही घंटो  में छोड़ दिया।

पीड़ित में हताशा

आरोपी को छोड़ दिये जाने से पीड़ित में काफी हताशा है और उनका कहना है आखिर कब दलितों को शोषणमुक्त न्याय प्राप्त होगा।एक तो बैंक द्वारा शंकर भुइयाँ के फर्जी हस्ताक्षर पर ATM कार्ड निर्गत कर दिया  और अब कतरास पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया। उन्होने कहा कि  न्याय और इंसाफ सिर्फ बड़े और अमीरों को प्राप्त होता है गरीबों एवं दलितों के लिए न्याय एवं इंसाफ सिर्फ खानापूर्ति है।

 

Last updated: जनवरी 13th, 2019 by Pappu Ahmad