Site icon Monday Morning News Network

श्रावणी मेला के दौरान अतिरिक्त ट्रेन

फ़ाइल फोटो

आसनसोल -श्रावणी मेला के दौरान बैद्यनाथधाम और सुल्तानगंज में तीर्थ यात्रि‍यों की भीड़ को संभालने के लि‍ए राँची-भागलपुर के बीच एक जोड़ी द्वि‍-सप्ताहि‍क स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। 29.07.2018 से 26.08.2018 के बीच ट्रेन 08611 राँची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल राँची से रवि‍वार और बुधवार को (09 ट्रि‍प) चलेगी और दूसरे दि‍न 23:00 बजे भागलपुर पहुँचेगी। 27.07.2018 से 26.08.2018 के बीच ट्रेन 08611 राँची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल राँची से रवि‍वार और बुधवार को(09 ट्रि‍प) चलेगी और दूसरे दि‍न 13:30 बजे भागलपुर पहुँचेगी।

आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय दूसरे दिन 04:45 बजे होगा। 30.07.2018 से 27.08. 2018 के बीच ट्रेन 08612 भागलपुर –राँची श्रावणी मेला स्पेशल भागलपुर से सोम‍वार और गुरुवार को (09 ट्रि‍प) 14:20 बजे खुलेगी और दूसरे दि‍न 04:00 बजे राँची पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय दूसरे दिन 22:05 बजे होगा। इस स्पेशल ट्रेन में एसी., स्लीपर और दूसरे दर्जे सामान्य डिब्बे रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन सुल्तानगंज, जमालपुर, कि‍ऊल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल, जयचंडी पहाड़,भोजूडीह, महुदा, चंद्रपुरा, बोकारो स्टील सि‍टी और मुरी स्टेशनों पर रुकेगी।

 

सौजन्य : आसनसोल रेल मंडल, जनसंपर्क विभाग

Last updated: जुलाई 30th, 2018 by News Desk