Site icon Monday Morning News Network

अवैध निर्माणों पर एडीडीए ने चलाया बुलडोजर

एडीडीए का अतिक्रमण अभियान

दुर्गापुर -बुधवार की सुबह आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट प्रशासन ने दुर्गापुर शहर के विभिन्न अंचलों में एडीडीए की जमीन पर विभिन्न लोगों ने अवैध मकानों एवं दुकानों का निर्माण कर रखा है| इसके मद्देनजर एक सप्ताह पूर्व सिटी सेंटर और विधान नगर इलाक़े में एडीडीए की ओर से सरकारी जमीन को खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है| इससे आसपास के दुकानदारों में रोष व्याप्त है| इससे पूर्व एडीडीए की ओर से सरकारी जमीन को खाली करने हेतु नोटिस जारी करने के अलावा माईकिंग भी की गई थी|

इसके मद्देनजर बुधवार को मौके पर पहुँचे एसीपी विमल कुमार मंडल, सीआई चंद्रनाथ चक्रवर्ती एवं थाना प्रभारी गौतम तालुकदार की उपस्थिति में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया, इस अभियान का विरोध करने की कोशिश पुलिस की मौजूदगी के कारण सामने नहीं आ सकी. जमीन पर आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों ने अवैध दुकानों का निर्माण कर रखा था| अड्डा के अधिकारी ने बताया एडीडीए की ओर से स्थानीय दुकानदारों को नोटिस दिया गया था| इसके बावजूद विभिन्न दुकानदारों ने अवैध निर्माण नहीं हटाए| वहीं कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खाली कर दिया था|

उन्होंने कहा कि अवैध निर्माणों के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया| बता दें कि शहर अंतर्गत विभिन्न सरकारी जमीन को खाली कराने हेतु एडीडीए की ओर से रह-रहकर कार्यवाही की जाती है| इसके बावजूद कुछ लोग विभिन्न सरकारी जमीन पर मनमानी ढंग से अवैध निर्माण कर रहे हैं| स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वह वर्षों से सरकारी जमीन पर दुकानदारी कर अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं| उनकी दुकानों को तोड़ देने से उनके सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गया है | उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर बने दुकानों को हटाने से पूर्व उनके भविष्य के बारे में भी चिंता करनी चाहिए थी|

Last updated: अगस्त 1st, 2018 by Durgapur Correspondent