Site icon Monday Morning News Network

अंतरप्रांतीय 72वें गणतंत्र दिवस खेल में एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों का वर्चस्व

साहिबगंज । 1897 में स्थापित विक्टोरिया डायमंड जुबली क्लब एवं लाइब्रेरी, राजमहल द्वारा गणतंत्र दिवस 2021 के अवसर पर 25-26 जनवरी को आयोजित रेलवे मैदान राजमहल में अंतरप्रांतीय खेल प्रतियोगिता में खेल विभाग द्वारा जिले में संचालित आवासीय/डे बोर्डिंग बालक-बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण एवं केंद्र के पूर्व खिलाड़ियों के द्वारा कोविड -19 के कारण लगभग एक वर्ष से प्रशिक्षण केन्द्रों के बंद होने के वावजूद बिहार, प. बंगाल, झारखण्ड के अन्य जिलों की मौजूदगी में अपनी दमदार प्रदर्शन की बदौलत दर्जनों ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। जिसमें राष्ट्रीय पदक विजेता हुस्नआरा प्रवीण, राष्ट्रीय एथलीट अलका उराव, मनोज हेम्ब्रम, रतन कुमार, विपिन कुमार, शेख अजहर समेत अन्य की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। राजमहल विद्यायक अनंत कुमार ओझा, अन्य अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।

इस उपलब्धि पर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, सचिव माधव चंद्र घोष, मनोज कुमार, ओम तत्सत, एथलेटिक्स कोच योगेश यादव, एनo आईoएसoकोच अशोक कुमार, मोo बेलाल, निमाई चौधरी समेत संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर, फूल माला से स्वागत कर भविष्य में वेहतर करने की प्रेरणा दी ।

परिणाम :–महिला वर्ग
हुस्नआरा प्रवीण -लम्बी कूद,100 मीo, 200 मीo, 100 मीoरोप जम्प -I,ऊंची कूद -II, पिंकी कुमारी -क्रॉस कंट्री दौड़-I, क्रांति कुमारी -क्रॉस कंट्री दौड़-II, रिंकी कुमारी -क्रॉस कंट्री दौड़, सुई धागा -III, शोभा कुमारी -लम्बी कूद -II, अल्का उराव -ऊंची कूद -I -100 मीo, लम्बी कूद, 200 मीo-III, सोनम कुमारी -ऊंची कूद -III, विन्दु कुमारी -200 मीo, 100 मी o जम्प रोप,100 मीo -lI, ख़ुशी कुमारी -100 मीoजम्प रोप-III, झूमा कुमारी -सुई धागा -III, करिश्मा कुमारी -शॉटपुट -II, रूपा कुमारी -शॉटपुट -II

पुरुष वर्ग :—
सेख अजहर -लम्बी कूद -I, 4 गुणा 400मीo री्ले -III, मनोज हेम्ब्रम -ऊंची कूद, 800 मीo-I, 4 गुणा 400मीo री्ले -III, रतन कुमार -5000 मीo-II, सोनु कुमार -5000 मीo-III, विपिन कुमार -1500 मीo, 800 मीo, -4 गुणा 400मीo री्ले -III, भुवन कुमार -4 गुणा 400मीo री्ले -III, आंनद कुमार -ऊंची कूद -II

Last updated: जनवरी 27th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj