Site icon Monday Morning News Network

अटल जी के जीवन शैली आदर्श को लेकर आज भी मंथन जारी – मदन त्रिवेदी

रानीगंज -भाजपा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई के स्मरण में श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अटल बिहारी वाजपेई का रानीगंज के प्रति क्या लगाँव रहा और भविष्य में हम उनके द्वारा दिखाए गए मार्गो का कैसे अनुकरण करेंगे विषय पर चर्चा हुई. इस दौरान शमशेर सिंह ने कहा कि अटल जी की तुलना किसी से करना उचित नहीं होगा, वे एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिनके आदर्श का हमसभी को अनुसरण करना चाहिए, और कैसे अनुकरण कर सकें यह महत्त्वपूर्ण बात होगी,

मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी अमरनाथ केसरी ने कहा 18 फरवरी 1987 का वह दिन मैं कभी नहीं भूल सकता, क्योंकि उस दिन अटल जी मेरे घर पर पहुँचे थे और रानीगंज में कई कार्यक्रम में हिस्सा लिये थे, हमारे साथ हमारे परिवार के साथ एवं यहाँ के जनमानस के साथ घरेलू बातचीत किए, मैं उनके जीवन शैली से अनुकरण करना चाहता हूँ कि एक ऐसे महान व्यक्ति होते हुए भी उनके अंदर जो सरलता थी उसे ग्रहण करने की जरूरत है. भाजपा के सभापति सिंह ने कहा कि जहाँ समय बदलती है और बदलते हुए परिपेक्ष में जो स्थितियाँ बनती है उसके अनुकूल चलना चाहिए यही अटल जी के जीवन से हमें प्राप्त होता है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता रामजी केसरी ने कहा आज जरूरत इस बात की है कि अटल बिहारी वाजपेई रानीगंज आए थे, थोड़े ही समय में बहुत कुछ समझा और सीखा कर गए हैं, उनकी याद आज भी मुझे आती है, सरल पूर्वक अपने संवाद को यहाँ रखे थे, उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता मदन त्रिवेदी ने संचालन वक्तव्य में कहा वैसे तो अटल जी के जीवन सैली आदर्श को लेकर आज भी मंथन हो रही है, क्योंकि ऐसे युगपुरुष धरती पर बहुत कम होते हैं, उनके आदर्श में सहनशीलता है देश भक्ति है परिवार समाज देश सभी को लेकर चलने की क्षमता थी. उसे ग्रहण करनी चाहिए. इस मौके पर अनेकों वक्ताओं ने भी अपना बहुमूल्य वक्तव्य रखें. संयोजन तथा धन्यवाद ज्ञापन दिनेश सोनी ने कीया.

Last updated: अगस्त 23rd, 2018 by Raniganj correspondent