Site icon Monday Morning News Network

अवैध कारोबार राज्य सरकार, टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित -बाबुल

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई जी का 94वां जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा आसनसोल जिला प्रवासी सेल की ओर से शुक्रवार को रानीगंज के लायंस कम्युनिटी हॉल में रक्तदान शिविर के अलावा उज्जवला गैस योजना के तहत गैस के फॉर्म जमा दिए जाने, महिलाओं को उज्जवला गैस के तहत गैस सिलेंडर प्रदान किए जाने के साथ ही 500 जरूरतमंदों को कंबल प्रदान की गई।

इस अवसर पर आसनसोल के सांसद सह केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओ को लोगों के समक्ष रखा। उन्होंने अंचल में चल रहे अवैध कोयला बालू तथा लोहा के अवैध कारोबार के विषय में कहा कि यह अवैध कारोबार राज्य सरकार टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है एवं पुलिस से लेकर सारे प्रशासन की मिलीभगत से ही यह कार्य संचालित हो रही है,जिसे सब जानते है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना नाम देकर यहाँ के लोगों को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि एक जहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर दी जा रही है, वहीं राज्य सरकार इस योजना को बंगला निवास का नाम दे रही है, 2 रुपया किलो चावल प्रदान की बात राज्य सरकार द्वारा की जा रही है, जबकि इस 2 रूपय किलो चावल दिए जाने में केंद्र सरकार को 32 रुपये खर्च खर्च करने पड़ते हैं।

केंद्र सरकार द्वारा रास्ता, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जा रही है पर उस कार्य को अंजाम दिए जाने का श्रेय राज्य सरकार द्वारा लगा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाला वर्ष 2019 में चाहे जितना भी विरोधी जोर लगा ले पर भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी अगले प्रधानमंत्री होंगे। राज्य में कोई उद्योगपति कोई कारखाना लगाने के लिए निवेश नहीं करना चाहते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि एक सौ करोड़ के प्रकल्प में 50 करोड़ तो उन्हें दीदी के भाइयों को दे देनी पड़ेगी।

ऐसी स्थिति में इस अंचल के विकास के लिए एकजुट होकर भाजपा को लाना होगा। उन्होंने कहा कि मैं यहाँ के लोगों से वादा करता हूँ कि अगले चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने की जिम्मेदारी मेरी होगी। इस अवसर पर उन्होंने गीत भी लोगों को सुनाएं। इस रक्तदान शिविर में बर्नपुर वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन की ओर से रक्तदान के प्रेणता प्रवीर धर के नेतृत्व में 50यूनिट रक्त संग्रह किए गए। 500 जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए।

साथ ही साथ 50 महिलाओं को उज्जवला गैस के तहत गैस सिलेंडर बाँटे गए, जबकि 35 महिलाओं ने उज्जवला गैस के तहत गैस सिलेंडर लेने के लिए फॉर्म जमा किए। कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विश्वरूप राय चौधरी, प्रवासी सेल के राज्य संयोजक कामेश्वर तिवारी, पार्षद आशा शर्मा, आसनसोल जिला अध्यक्ष लखन घुरई,सभापति सिंह, संयोजक आनंद साव, मदन त्रिवेदी, दिनेश सोनी, अलख देव पांडे, शमशेर सिंह, सुनील साव सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 4th, 2019 by Raniganj correspondent