Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज चेम्बर ने स्व. अटल जी को दी श्रद्धांजलि

रानीगंज चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स

रानीगंज। चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से चैंबर के सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए संदीप भालोटिया ने कहा आज पूरा देश अटल जी के निधन से गमगीन है, उनके द्वारा दिखाएं गए मार्गों पर हमें अनुसरण करने की जरूरत है, चैंबर के मुख्य सलाहकार कन्हैया सिंह ने कहा कि अटल जी का पूरा जीवन संघर्षमय रहा है, लेकिन उनका हर कदम देश हित में ही होता था.

उनके स्वर में बार-बार यह शब्द आता था कि कुर्सी आती है जाती है सरकारें बनती है टूटती है लेकिन देश रहनी चाहिए यह बहुत बड़ी बात है. आज के नेता इस बात का अनुकरण नहीं करते है. प्रोफेसर डॉ. डीपी वर्णवाल ने कहा कि अटल जी एक पत्रकार थे, कवि थे, राजनीतिज्ञ थे लेकिन उससे भी बढ़कर वह देश भक्त थे. पत्रकार विमल देव गुप्ता ने कहा ऐसे सभाओं की जरूरत है लेकिन उनके आदर्श एवं उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुकरण करना हमारा धर्म है,

मैंने देखा है उनके जीवन शैली में काफी उतार-चढ़ाव आई लेकिन कभी वह विचलित नहीं हुए, देश हित में उनकी सोच रही और वह कभी उदास नहीं हुए ना कभी हिम्मत हारे यही वजह रहा कि वह राजनीति जीवन में सफल रहे, जिसके कारण दुनिया नतमस्तक होकर उनके अंतिम दर्शन कर रहे है. इस अवसर पर सरदार इंदर सिंह, पूर्व अध्यक्ष विजय खेतान, युवा साहित्यकार संजय झुनझुनवाला, पूर्व अध्यक्ष आरपी खेतान, सचिव संतोष तात्या ने भी अपना वक्तव्य रखा.

Last updated: अगस्त 19th, 2018 by Raniganj correspondent