Site icon Monday Morning News Network

अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में प्रशिक्षक दल को उपाधिक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद की अध्यक्षता में एक बैठक कर भी. बी. डी. का प्रशिक्षण प्रदान किया गया

मधुपुर 7 अगस्त । अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के सभागार में उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद की अध्यक्षता में मधुपुर क्षेत्र के शेष सभी पर्यवेक्षकों को कार्यक्रम एम डी ए का प्रशिक्षण भी बी डी प्रशिक्षक दल द्वारा प्रदान किया गया। डॉक्टर मोहम्मद शाहिद ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु 936 दवा प्रशासक को लगाया गया है, जिसका एक्शन 94 पर्यवेक्षकों द्वारा किया जाएगा, जिसका निरीक्षण 9 प्रखंड पर्यवेक्षक द्वारा किया जाएगा कार्य में किसी तरह की लापरवाही किए जाने पर संबंधित कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक पर कार्यवाही की जाएगी।

एमटीएस तपन कुमार ने बताया कि लाभार्थी को खाली पेट में दवा सेवन कदापि नहीं करना है तथा दवा सेवन ऊपरांत आधे घंटे तक रेस्ट करना है के प्रतिकूल प्रभाव कम हो।

अजय कुमार दास ने बताया कि कार्यक्रम का जानकारी सभी सेविका तथा सहिया को क्षेत्र में पूर्व से दिया जाना अति आवश्यक है ताकि लोग जागरूक हो सके तथा सत प्रतिशत व्यक्ति दवा सेवन कर सके, तथा बताया कि अक्सर क्षेत्र में देखा जाता है कि लोग के मन में यह भ्रांतियाँ है। कि जिसको फाइलेरिया होता है उसी को दवाई खाना है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है, जिनको फाइलेरिया नहीं है, उनको फाइलेरिया ना हो इसलिए बचाव हेतु दवाई खाना है ।

मौके पर एमपीडब्ल्यू विनोद कुमार दास संजीव कुमार, विनय कुमार, रेनू सिन्हा, आभा कुमारी, एकता कुमारी, मीरा कुमारी, मंजू कुमारी, प्रतिभा कुमारी, नीरज कुमार, मरियम मरांडी सहित सभी पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 7th, 2020 by Ram Jha