Site icon Monday Morning News Network

महिला दिवस कार्यक्रम में विधायक ने नारी शक्ति को किया प्रणाम , हर दो महीने पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की बात काही

समर्पण सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित अंतरार्ष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक जितेंद्र तिवारी ने नारी शक्ति की प्रणाम करते हुए कहा कि, आज इस महिला दिवस पर अपनी माँ अपनी बहनों के बीच उपस्थित होकर घर का अनुभव हो रहा है, और आज समर्पण सेवा ट्रस्ट ने जो अपना अभियान को चलाकर सेवा भावना को जागृत कर रहा है , वह काबिले तारीफ है ।

विधायक ने कहा कि माँ तो है और माँ की ममता बड़ी है जब घर में किसी की तबियत खराब होती है माँ उसे डॉक्टर के पास ले जाकर उपचार कराती है , लेकिन अपने स्वास्थ्य के बारे में चिंता नहीं करती है क्योंकि वे माँ है, लेकिन मुझे आपलोगों ने विधायक चुनकर इस लायक बना दिया है कि मैं  भी अपनी माँ अपनी बहन को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा सकूँ  ।

इसलिये आज इस मंच से समर्पण सेवा ट्रस्ट से कहना चाहूँगा की आप प्रत्येक 2 महीना के अंतराल पर महिला चिकित्सक के उपस्थिति में महिला की स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन करे मेरे तरफ से औषधि और चिकित्सक का इंतजाम किया जायेगा और आपलोग का मेरे ऊपर पूरा हक है  कि आपलोग स्वस्थ्य रहे और आपलोगों का आशीर्वाद मिलता रहे कुछ भूल हुई हो उसे आपलोग अपने घर लड़का भाई भतीजा समझकर माफ करेंगे लेकिन प्यार बनाये रखेंगे ।जब मेरा जरूरत समझे में आप के बीच खड़ा रहूँगा ।

इस अवसर पर विधायक ने होली की शुभकामना देने के साथ सेफ होली मनाने की अपील भी किया और उपहार स्वरूप महिलाओं को साड़ी का भी वितरण किया । इससे पहले विधायक को समर्पण सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने विधायक समेत अन्य टीएमसी नेताओं को सम्मानित किया और विधायक के साथ गुलाल लगाकर होली मनाया ।

कार्यक्रम के दौरान टीएमसी के युवा नेता संजय यादव हरिपुर के उप प्रधान गोपीनाथ नाग समिति विभागाध्यक्ष संतोष पासवान टीएमसी नेता किशोर सिंह के अलावा भारी संख्या में महिला उपस्थित थी ।

Last updated: मार्च 8th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent