रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में बुद्धिजीवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ शराफ़ द्वारा लिखित पुस्तक मानव सेवा के क्षितिज पर एक उज्जवल नक्षत्र का विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि बांकुड़ा के विशिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु बाजोरिया ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि इस पुस्तक में सामाजिक कार्यकर्ता एवं आनंदलोक के संस्थापक देव कुमारसराफ की रानीगंज यात्रा और कोयलाञ्चल शिल्पाँचल में इनकी भूमिका को बहुत ही सुंदर एवं वास्तविकता को लिखी गई है मैं समझता हूँ अच्छे कामों के लिए धन की कमी नहीं होती दृढ़ संकल्प से की जाने वाली काम को सफलता मिलती है।
आज स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में इनकी भूमिका मात्र रानीगंज तक ही सीमित नहीं है अमेरिका जैसे देश में भी इनकी पहचान है । उन्होंने कहा सेवा के अनेकों रूप हैं आज हमारे देश में जितना भोजन खाद्य पदार्थ नष्ट हो जाता है यदि उसे बचा लिया जाए तो कोई भी हिंदुस्तान का व्यक्ति भूखा सोएगा नहीं कम से कम अपने घरों से इस बर्बादी को रोकना शुरू करें।
न्यूनतम खर्च में चिकित्सा करता हूँ , चैरिटी नहीं करता -देव कुमार सराफ
आनंदलोक के संस्थापक देव कुमार सराफ ने कहा कि मैं इस शहर का ऋणी हूँ कि मुझे सेवा का अवसर दिया उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मैं कोई चैरिटी नहीं कर रहा हूँ . जब मैं मात्र 45000 में हृदय रोग एवं बाईपास सर्जरी प्रारंभ किया था तो देश के चिकित्सकों के साथ-साथ बड़े बड़े अस्पताल ने भी हम पर प्रश्न उठाया मीडिया में हमें चिन्हित करने का प्रयास किया गया था।
दो दशक के बाद भी आज मैं रानीगंज आनंदलोक अस्पताल में 85000 में हृदय रोग एवं बाईपास सर्जरी करके भी मुनाफा कमाता हूँ। चिकित्सा के क्षेत्र में जिस प्रकार से भ्रष्टाचार चरम पर है इसे रोकने की जरूरत है समाज के बुद्धिजीवी को आगे आना होगा यदि मेरी चिकित्सा व्यवस्था पर किसी भी प्रकार का फ्रॉड अथवा भ्रष्टाचार लगे मुझे चाहे जो सजा दे-दें मैं स्वीकार कर लूंगा लेकिन इस भ्रष्टाचार को रोकना जरूरी है।
इस मौके पर बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्ता उद्योगपति कभी दत्ता वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया सिंह आसनसोल के सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू ढोल, महुआ दत्ता, गौरी शंकर, बाजोरिया ने भी अपना तब रखें इस अवसर पर व्यवसाय जगत में विशेष प्रतिभा सम्मान पाने वाले युवा उद्योगपति रोहित खेतान मेधावी छात्र स्वर्ण पदक प्राप्त इंजीनियर हेमंत खेतान को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने की ओर कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स व्यवसाय जगत के साथ-साथ समाज के सभी पहलू से जुड़े लोगों का भी सम्मान किया करते हैं इसी कड़ी में आज का यह कार्यक्रम था।