Site icon Monday Morning News Network

बराकर से शुरू हुई अस्थि कलश यात्रा

अस्थि कलश यात्रा को लेकर बाइक रैली

बराकर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में जन शैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी आसनसोल जिला की ओर से बराकर नदी घाट से बीरभूम के सिदुली अजय नदी तक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बाइक रैली के साथ अस्थि कलश यात्रा निकाली गयी। इस दौरान बराकर नदी घाट पर आसनसोल भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घुरैई अटल जी के अस्थि कलश को फूलों से सजी गाड़ी में रखकर श्रधांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अस्थि कलश यात्रा बराकर बैगुनिया होते हुये कुल्टी, नियामतपुर, आसनसोल के लिये रवाना हुइ।

जहाँ पूरे क्षेत्र में एक ही नारा गूंज रहा था जब तक सूरज चाँद रहेगा अटल जी का नाम रहेगा। इस दौरान बराकर से नियामतपुर तक सड़क के किनारे लोग अस्थि कलश की एक झलक पाने के लिये कतार लगाकर खड़े रहे। बराकर बैगुनिया मोड़ पर स्थानीय बुजुर्ग और युवा एवं महिलायें अटल जी की तस्वीर हाथों में लिए खड़ी देखी गयी। श्रधांजलि देने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ० अजय पोद्दार, भाजपा मंडल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल, दो के अध्यक्ष ललन मेहरा, तीन के अध्यक्ष अमित गोराई, भाजपा जिला सचिव केशव पोद्दार, प्रशांतो चक्रवर्ती, भाजपा युवा मोर्चा एससी मोर्चा महिला मोर्चा के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 28th, 2018 by News Desk