Site icon Monday Morning News Network

रांची रेड जोन से दुर्गापुर पीएफ़ कार्यालय पहुंचे अधिकारी , भारी विरोध के कारण उल्टे पाँव लौटे

लॉकडाउन और सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और अपने साथ साथ दूसरों को भी मुसीबत में डाल रहे हैं । ऐसा ही एक मामला प0 बंगाल , दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित पीएफ़ कार्यालय में सामने आया , जब कार्यालय के कर्मचारी अपने अधिकारी के खिलाफ ही विरोध करने लगे वह भी कोरोना में लापरवाही बरतने के कारण ।

बताया जाता है कि झारखंड राज्य के रांची “रेड जोन” इलाका से मंगलवार को सुबह सिटी सेंटर स्थित पीएफ कार्यालय में अधिकारी अशोक कुमार सिंह ड्यूटी करने आए हुये थे । वह एसिस्टेंट पीएफ कमिश्नर पद पर कार्यरत हैं रेड जोन रांची से कोरोना से संबन्धित सी भी तरह का परीक्षण कराये बिना ही वे मंगलवार की सुबह पीएफ कार्यालय में पहुँच गए।

कार्यालय के अन्य अफसरों और कर्मियों ने इस पर विक्षोभ दिखाना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पाकर सिटी सेंटर फाड़ी पुलिस मौके पर पहुँची। किसी तरह पीएफ कार्यालय के 97 कर्मियों को समझा-बुझा कर पुलिस ने शांत करवाया।

इसी बीच स्थिति को गंभीरता देखते हुए अधिकारी अशोक कुमार सिंह अपने बाइक से फरार हो गए। कर्मियों ने पीएफ कार्यालय को प्रशासन से सैनिटाइजेशन करने की मांग की है।


(संवाददाता – रमेश कुमार गुप्ता, बुदबुद)

Last updated: मई 26th, 2020 by News Desk Monday Morning