Site icon Monday Morning News Network

विधायकों का जुटान, किया साहिबगंज जिला का दौरा

साहिबगंज। झारखण्ड विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति ने साहिबगंज जिला का दौरा किया। साहिबगंज जिला परिषदन में समिति केसभापति सरयू राय ने सभी विभागों में अबतक हुए प्रगति कार्यों की समीक्षा की।

सभापति ने कहा कि जिले में पत्थर खनन का कार्य बृहत पैमाने पर होता है। इससे राजस्व की प्राप्ति तो होती ही है। अवैध खनन के कारण पर्यावरण को नुकसान भी पहुँचता है। अतः अवैध खनन पर जिला प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए। साथ ही अवैध खनन को सख्ती से बंद करवाना चाहिए।

माननीय सभापति ने सड़क निर्माण, पुल -पुलिया निर्माण, भवन निर्माण आदि की भी समीक्षा की ओर जरूरी निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक कल्याण, स्कूली शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, पर्यटन, कला, खेल-कूद विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

सामान्य प्रयोजन समिति के अन्य सदस्यों में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, महागामा विधायिका दिपिका पांडेय, राजमहल विधायक अनंत ओझा ने भी क्रमवार विभिन्न विभागों की समीक्षा की।

Last updated: अप्रैल 8th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj