Site icon Monday Morning News Network

असम में एनआरसी का मसौदा सिर्फ एक मसौदा है अंतिम सूची नहीं -केन्द्रीय गृह मंत्री

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह

केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में असम में प्रकाशित राष्‍ट्रीय नागरिकता रजिस्‍टर (एनआरसी) पर वक्‍तव्‍य दिया। उन्‍होंने कहा कि असम में राष्‍ट्रीय नागरिकता पंजीकरण का मसौदा प्रकाशित कर दिया गया है। मैं यह स्‍पष्‍ट करना चाहता हूँ कि यह सिर्फ एक मसौदा है अंतिम सूची नहीं है। हर किसी को कानून में किए गए प्रावधानों के तहत इस पर अपने दावे और आपत्तियाँ दर्ज करने का पूरा अवसर मिलेगा। इन दावों और आपत्तियों को निपटाने के बाद ही एनआरसी की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

श्री सिंह ने कहा कि‍ कुछ लोग अनावश्‍यक भय का माहौल पैदा कर रहे हैं। मैं सभी को आश्‍वस्‍त करना चाहता हूँ कि किसी तरह के डर या आशंका की कोई जरूरत नहीं है। कुछ दुष्‍प्रचार भी किया जा रहा है। एनआरसी की पूरी प्रक्रिया निष्‍पक्षता के साथ की गई है। कुछ लोग जरूरी दस्‍तावेज नहीं जमा कर पाए होंगे, ऐसे में उन्‍हें दावों और आपत्तियों की प्रक्रिया के तहत ऐसा करने का पूरा मौका दिया जाएगा

श्री सिंह ने कहा कि मैं यह स्‍पष्‍ट करना चाहता हूँ कि एनआरसी की अंतिम सूची प्रकाशित हो जाने के बाद भी लोगों को अपने दावों को लेकर विदेशी नागरिक न्‍यायाधिकरण में जाने का पूरा अवसर मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि इसका अर्थ यह है कि एन आर सी की अंतिम सूची में जिन लोगों का नाम नहीं होगा, उन्‍हें भी न्‍यायाधिकरण में जाने का मौका मिलेगा। किसी के खिलाफ प्रतिशोधात्‍मक कार्यवाही का कोई सवाल पैदा नहीं होता। एनआरसी की पूरी प्रक्रिया उच्‍चतम न्‍यायालय की निगरानी में निष्‍पक्ष और पारदर्शी तरीके से संचालित की गई है।

Last updated: जुलाई 30th, 2018 by News Desk