धनबाद/कतरास । जोगता थाना क्षेत्र के तेतुलमुडी 22/12 में शुरू होने वाले हिल टॉप नामक आउटसोर्सिंग में तीन राउंड हवाई गोली चलने की सूचना पाते ही एएसपी मनोज स्वर्गियारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुँचकर घटना की जायजा लिया। पुलिस ने घटना स्थल से काले रंग की जे एच् 10 ए एस -5853 नंबर की पल्सर बाइक को जब्त किया। घटना के बाद क्षेत्र के लोग भयंकित है। ग्रामीणों ने बताया कि तेतुलमुड़ी में कार्य करने के लिये हिल-टॉप नामक कम्पनी में पूर्व में बेरोजगारों को रोजगार की माँग को लेकर प्रदर्शन किया गया। कुछ लोग शराब के नशे धुत में हार्वे हथियार के साथ आये और हवाई फायरिंग करते हुई निकल गये।
आपराधिक किस्म के लोग फायरिंग कर दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहे है। ग्रामीण प्रतिनिधियों ने कहा कि किसी कीमत पर बाहरी तत्वों को यहाँ के स्थानीय लोग कभी बरदाश्त नहीं करेंगे उक्त बातें तेतुलमूड़ी के ग्रामीण प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद महतो व मो० जसीम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। एफ डी बोर्ड के बैठक में ग्रामीणों के समस्या का समाधान करने की बात हुई है। अगर ग्रामीणों का हक अधिकार नहीं मिला तो कोई भी कंपनी का कार्य नहीं चलने देंगे यहाँ के ग्रामीण। कॉंग्रेस नेता विकास सिंह ने कहा कि हिलटॉप कम्पनी गुंडो के बल पर कंपनी चलाना चाहती है, कंपनी का कौशल पांडेय से मिलकर अपराधियों के सह पर तेतुलमुड़ी में चलाना चाहती है । बाबर अली ने भी हवाई फायरिंग होने की बात व एक काला रंग की पल्सर बाइक को जोगता पुलिस द्वारा जब्त कर ले जाने की बात स्वीकार किया है। समाचार लिखे जाने तक एएसपी व अन्य लोग जाँच में जुटी हुई थी।