Site icon Monday Morning News Network

एएसपी दूसरी बार पहुँचे लोयाबाद किया 37 टन अवैध कोयला जब्त, हड़कम्प

लोयाबाद धनबाद एएसपी मनोज स्वर्गयारी ने लोयाबाद थाना क्षेत्र में लगातार दो बार दविश देकर कोयला तस्करों में हड़कम्प सा मचा दिए। एएसपी और थाना प्रभारी विकास यादव ने कई ठिकानों में छापेमारी कर अवैध कोयला जब्त किया। दोपहर तीन बजे सेंदरा 10 नंबर में 02 टन कच्चा कोयला व फोड़ा को ट्रक्टर में लोड कर थाना लाया गया।फिर एएसपी रात 8 बजे कनकनी मैगजीन ग्राउंड में छापेमारी कर लगभग 350 बोरा कोयला को जब्त कर लिए। छापेमारी में करीब 37 टन कोयला जब्त किया गया है। कोयले की अनुमति कीमत दो लाख से अधिक पुलिस के इस कार्यवाही से कोयला तस्करों में हड़कम मचा हुआ है।

दोबारा हुई छापेमारी

छापेमारी के लिए एएसपी मनोज दोबारा लोयाबाद पहुँचे।इस बार सूचना सही था। मैगजीन ग्राउंड के पास झाड़ी में बोरा भर कर कोयला रखा गया था, थोड़ा कोयला और बोरे के भरा जा रहा था,पुलिस पहुँची तो सारे लोग फरार हो गया, इस बार भी पुलिस के हाथ कोई तस्कर नहीं लगा।दोपहर में भी एएसपी और थाना प्रभारी दोनों मैगजीन ग्राउंड घूमकर लौट गए थे, तब पुलिस को यहाँ का कोयला नहीं दिखा था,बताया जा रहा है कि कोई वरीय अधिकारी को सटीक सूचना उबलब्ध करा रहा था।

रात के अंधेरे में ट्रकों से भरकर होती है तस्करी


रात के अंधेरे में ट्रकों पर भरकर तस्करी की जाती है।छापेमारी के दौरान कोई भी पकड़ा नहीं गया। जब्त कोयले में में पोड़ा कोयला भी शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने जूली ग्राउंड ओबी डंप, मैगजीन ग्राउंड सहित अन्य क्षेत्रों में भी दबिश दी गई। हालांकि उन इलाकों में कोयला नहीं मिला।

सूचना देने वाले वरीय पुलिस को सटीक दे रहा था,जानकारी

सेन्द्रा 10 नंबर के पास छापेमारी के समय लोयाबाद मैगजीन ग्राउंड का कोयला जब्ती नहीं हुआ तो, सूचना देने वाले,वरीय पुलिस अधिकारी को दोबारा लोकेशन के साथ खबर कर दिया,तब एएसपी दोबारा शाम 8 बजे उसी लोकेशन पर छापेमारी कर करीब 350 बोरा में भारी मात्रा में कोयला जब्त कर लिया। ज्ञात हो कि दिन में एएसपी और थाना प्रभारी की टीम कई जगहों पर कोयला जमा होने की सूचना पर दबिश दिया था,उस वक्त सिर्फ सेन्द्रा में ही कोयला बरामद हुआ और बाकी जगहों पर पुलिस को कोयला नहीं मिला था। पुलिस पर लोडर से कोयला को हाइवा में लोड कर थाना लाया गया।

शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की जाएगी:-थाना प्रभारी

थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने बताया कि भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया है। शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। कोयला तस्करों के पता लगाया जा रहा है। उन्होंने अवैध धंधेबाजों को चेताया कि इस इलाके को छोड़ दें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: दिसम्बर 16th, 2021 by Pappu Ahmad