Site icon Monday Morning News Network

एएसपी ने कई ठिकानों पर छापेमारी कर 02 टन अवैध कोयला जब्त किया

लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेन्द्रा 10 नंबर से भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया है। एएसपी मनोज स्वर्गयारी और थाना प्रभारी विकास यादव के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई है। जब्त कोयला को ट्रैक्टर पर लादकर थाना लाया गया है।कोयला वहाँ झाड़ी और ग्राउंड के पास जमा किया गया था।रात के अंधेरे में ट्रकों पर भरकर तस्करी की जाती है।छापेमारी के दौरान कोई भी पकड़ा नहीं गया। जब्त कोयले में में फोड़ा भी शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने जूली ग्राउंड ओबी डंप, मैगजीन ग्राउंड सहित अन्य क्षेत्रों में भी दबिश दी गई। हालांकि उन इलाकों में कोयला नहीं मिला।

छापेमारी एएसपी और दारोग़ा के नेतृत्व में हुआ


छापेमारी का नेतृत्व एएसपी मनोज स्वर्गियारी और थाना प्रभारी विकास कुमार यादव कर रहे थे। कहा जा रहा है कि वरीय पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिल रही थी कि एक संगठित गिरोह के द्वारा लोयाबाद के विभिन्न कोलियरी क्षेत्रों से दिन के उजाले में कोयला टपाया जाता है। जगह-जगह जमा कर रात के अंधेरे में टपाने का काम किया जा रहा है। एएसपी दिन के दो बजे लोयाबाद पहुँचे । थाना प्रभारी विकास कुमार यादव व अन्य पुलिस बल को लेकर लोयाबाद के विभिन्न कोलियरी क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाना शुरू कर दिया। छापेमारी के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप है। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।

प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है:-प्रभारी

थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने बताया कि दो टन कोयला जब्त किया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने अवैध धंधेबाजों को चेताया कि इस इलाके को छोड़ दें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: दिसम्बर 16th, 2021 by Pappu Ahmad