लोयाबाद। धनबाद एएसपी मनोज स्वर्गियारी सोमवार को लोयाबाद पहुँचे। उन्होंने लोयाबाद, सेन्द्रा व मदनाडीह में हुए तीन अलग अलग मामलों की जाँच की। सेन्द्रा में दो पड़ोसियों के बीच हुए मारपीट मामले में उन्होंने दोनों पक्षों से पूछताछ कर उनका ब्यान कलमबद्ध कराया। बताया जाता है कि 27 अक्टूबर की रात सेन्द्रा पंजाबी मोहल्ला में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। मामले में एक पक्ष की ओर से दो भाईयों का सिर फट गया था। दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हुए थे। मामले में पुलिस ने दोनों ओर से मामला दर्ज किया था। मदनाडीह में दो चचरे भाइयों के बीच नाली निर्माण को लेकर दोनों ओर से केस दर्ज हुआ था एएसपी ने मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की। लोयाबाद आठ नंबर में कुछ दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट मारपीट मामले की भी उन्होंने जाँच की।
इस दौरान लोयाबाद थाना के अवर निरिक्षक अमित मार्की, निलेश कुमार सिंह, दिवाकर वर्मा, एएसआई सोमा उरांव आदि उपस्थित थे।