Site icon Monday Morning News Network

दुर्घटना से बचने के लिए आसनसोल रेल मण्डल ने शुरू की पहि‍या चेतना अभि‍यान

पहिये की जांच करते हुये सीनियर डीएमई पी. पी . हालदार

पहिये की जांच करते हुये सीनियर डीएमई पी. पी . हालदार

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में पहि‍या चेतना अभि‍यान

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के यांत्रि‍क इंजीनि‍यरिंग वि‍भाग ने 30.10.2017 से एक 15 दि‍वसीय पहि‍या चेतना अभि‍यान की शुरुआत की है, जि‍सका समापन 13.11.2017 को होगा। इस अभि‍यान में वि‍भाग के अधि‍कारी, कर्मचारी और पर्यवेक्षकगण भाग लेंगे तथा वि‍भि‍न्‍न ट्रेनों के पहि‍यों की जाँच करेंगे। इस अभि‍यान की सफलता के लि‍ए आसनसोल कोचिंग डीपो (पुराने व नए दोनों) में व्‍यापक प्रबंध कि‍ए गए हैं और समस्‍त रेल उपयोगकर्ताओं की बेहतर संरक्षा भी सुनि‍श्‍चि‍त की गई है। अच्‍छे पहि‍यों के साथ-साथ खराब पहि‍यों की भी मैग्नि‍फाइंग ग्‍लास के द्वारा प्रत्‍यक्ष जाँच के अलावा टैपिंग, वि‍डि‍योग्राफी भी की जाएगी। इस अभि‍यान के दौरान प्‍लेटफॉर्मों पर चलती ट्रेनों की पहि‍यों के रोलिंग परीक्षण करने पर वि‍शेष जोर दि‍या गया है। इस परीक्षण को और अधि‍क सटीकता व परि‍श्रमपूर्वक कार्यरूप देने हेतु संबंधि‍त कर्मचारि‍यों को समुचि‍त परामर्श दि‍या जाएगा।

Last updated: नवम्बर 1st, 2017 by Pankaj Chandravancee