Site icon Monday Morning News Network

राज्य स्तरीय कराटे खेल के लिए चयनित हुये आसनसोल के चार छात्र

नियामतपुर :- सोदपुर ग्राम स्थित पल्ली मंगल समिति प्रांगन में नॉक-आउट कराटे एंड फिटनेस सेंटर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण केंद्र के चार छात्र राज्य स्तरीय खेल के लिए चयनित हुए है, जिससे पुरे इलाके में ख़ुशी का माहौल है.
चयनित छात्रो को प्रशिक्षण केंद्र में रविवार को प्रशिक्षक राहुल पासवान ने प्रमाणपत्र दिया और मैडल पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान प्रशिक्षक राहुल पासवान ने बताया कि कराटे डिस्टिक चेम्पियनशिप में हिस्सा लेने के बाद ये चार छात्र सफल हुए और राज्य स्तरीय खेल स्कुल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के लिए चयनित हुए है.

6, 7, व 8 अक्टूबर को हुगली में होगी राज्य स्तरीय स्पर्धा

यह खेल आगामी 6, 7, व 8 अक्टूबर को हुगली में खेला जायेगा. जहाँ से चयनित होकर छात्र राष्ट्रिय स्तर पर अपना प्रदर्शन दिखा सकेंगे. चयनित छात्रो में भोला मोदी, घनश्याम मोदी, राहुल प्रसाद, मनीष नायक शामिल है. इस दौरान कराटे का शिक्षा ग्रहण करने आये बाकी छात्रो को चेम्पियनशिप की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक श्री पासवान ने बताया कि बच्चो के लिए पढाई के साथ-साथ खेल कूद भी अति आवश्यक है, यदि बच्चे में प्रतिभा है तो वे अपना भविष्य खेल के माध्यम से भी बेहतर बना सकते है. वही बच्चे का स्वस्थ भी अच्छा रहता है. उन्होंने कहा कि खास कर वर्तमान समय में लडकियों के आत्मरक्षा के लिए यह विद्या अहम् हो गया है.

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by News Desk