Site icon Monday Morning News Network

रेल दुर्घटनाओं से बचने के लिए आसनसोल डीआरएम ने पढ़ाया सुरक्षा पाठ

पी.के. मि‍श्रा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल लोको कर्मचारियों से बात करते हुये

पी.के. मि‍श्रा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल लोको कर्मचारियों से बात करते हुये

मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने अंडाल में संरक्षा संगोष्‍ठी संचालि‍त की

श्री पी.के. मि‍श्रा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने सोमवार (28 अगस्त ) को अंडाल स्‍थि‍त रेलवे अधि‍कारी क्लब में एक संरक्षा संगोष्‍ठी संचालि‍त की।
संगोष्ठी में काफी संख्‍या में गैंगमैन, ट्रैकमैन, की-मैन, मेट और रेलपथ नि‍रीक्षकगण शामि‍ल हुए।
उनके साथ संरक्षा वि‍षयक गहन बातचीत हुई।
इस संगोष्‍ठी में रेलवे परि‍सरों में घटि‍त हाल की घटनाओं के मूल कारणों का पता लगाकर उस पर वि‍श्‍लेषणात्‍मक चर्चा हुई।
मंडल रेल प्रबंधक ने भी समस्‍त उपस्‍थि‍त लोगों को संरक्षा के पाठ पढ़ाए।
साथ ही ड्यूटी नि‍ष्‍पादन के दौरान अमूल्‍य जान व माल को बचाने के उद्देश्‍य से उन्‍हें हरसंभव नि‍वारक उपाय करने का नि‍देश दि‍या।

श्री एम.के. मीना, वरि‍ष्‍ठ मंडल इंजीनि‍यर (समन्‍वय) भी इस संगोष्‍ठी में उपस्‍थि‍त थे

पी.के. मि‍श्रा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल अंडाल में सुरक्षा प्रबंधन की जांच करते हुये

श्री मि‍श्रा ने अंडाल स्‍थि‍त सहायक इंजीनि‍यर कार्यालय, क्रू लॉबी और रनिंग रूम का भी नि‍रीक्षण कि‍या।
उन्‍होंने लोको पायलटों और सहायक लोको पायलटों के साथ बातचीत की तथा संरक्षा संबंधी निर्देश दि‍या।
साथ ही उनकी शि‍कायतों/परि‍वादों का समाधान करने का प्रयास कि‍या।
उन्‍होंने इंजीनि‍यरिंग, संरक्षा और बि‍जली वि‍भागों के पर्यवेक्षकों तथा कर्मचारि‍यों के साथ हुई बैठक की अध्‍यक्षता की।
इस बैठक में भी दैनि‍क कामकाज में संरक्षा और समस्‍त संरक्षा मानकों के समुचि‍त अनुरक्षण पर बल दि‍या गया।

Last updated: अगस्त 29th, 2017 by Pankaj Chandravancee