Site icon Monday Morning News Network

स्थाई नियुक्ति की मांग पर आश्रितों का धरना प्रदर्शन

गुरुवार की सुबह दुर्गापुर के कोकोवेन थाना अंतर्गत दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड (डीपीएल) के प्रशासनिक भवन गेट के समक्ष स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर आश्रितों के परिजनो ने धरना प्रदर्शन शुरू किया एवं मांगों का ज्ञापन डिपीएल अधिकारी के हाथों सौंपा। प्रदर्शन के दौरान करीब डेढ़ सौ आश्रितों के परिवार के सदस्य शामिल थे।

जानकारी के मुताबिक डीपीएल में वर्ष 2012 के बाद किसी भी आश्रित को स्थाई नियुक्ति नहीं हो पाई है। स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर बीते वर्ष भी लगातार आंदोलन शुरू किया गया था। तत्कालीन महकमा शासक शंख सातरा और पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी ने अनशनकारियो से भेंट कर नियुक्ति करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक किसी भी आश्रित को नियुक्ति नहीं हो पाई है।

अनशन कर रहे विश्वजीत विश्वास ने बताया कि बीते वर्ष लगातार अनशन के दौरान महकमा शासक के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया गया था। नियुक्ति की मांग को लेकर राज्य सरकार के बिजली मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक से भेंट किया गया था। लेकिन आश्वासन के सिवाय अभी तक कुछ नहीं मिल रहा है।

नियुक्ति नहीं होने के कारण आश्रितों का परिवार भुखमरी की कगार पर है। इस परिस्थिति में राज्य सरकार एवं डीपीएल प्रबंधन को आश्रितों को स्थाई नियुक्ति करनी होगी। नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर सोमनाथ चटर्जी ,शर्मिष्ठा चटर्जी,राजीव बनर्जी, मिहिर बागची इत्यदि शामिल हैं।

Last updated: जनवरी 24th, 2019 by Durgapur Correspondent