Site icon Monday Morning News Network

यात्रियों की भीड़ के आगे कम पड़ीं बोगियां, जितने चढ़े उससे ज्यादा छूटे

बुधवार को आसनसोल रेलवे स्टेशन में बहुत  भारी  भीड़ देखने को मिली ,  जहाँ बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली यात्रियों का जन सैलाब था और सभी होली के पावन पर्व के मौक़े पर अपने परिवार के बीच जाने के लिए आये हुए थे ।  सभी के चेहरे पर ख़ुशी साफ दिख रही थे । पर इस ख़ुशी के साथ-साथ उनलोगों के भारतीय रेलवे को लेकर एक गुस्सा भी था क्योंकि इतने बड़े होली के पर्व होने के बावजूद भी आसनसोल से कोई स्पेशल ट्रेन का इंतेज़ाम लोगों के लिए नहीं किया गया और ना तो आसनसोल स्टेशन में कुछ बुनियादी सुविधाएं भी सही तरीके से  था।

इतना अधिक भीड़ होने के बावजूद प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी भी कम दिखे । जब  भी ट्रेन  आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्म पर आकर लगती थी तो लोगों में  ट्रेन  के जनरल क्लास के बोगियों में चढ़ने के लिए आपस में धक्का-मुक्की शुरू हो जाती थी  जिस कारण कोई भी बड़ी घटना घट सकती थी और पहले से ट्रेन  में सफर कर रहे लोग अधिक भीड़ होने के कारण डिब्बों  का दरवाजा नहीं खोलते थे जिस कारण यात्रियों के बीच झगड़े वाली स्थिति उत्पन्न हो जाती थी।

रात से ही प्लेटफॉर्म में पड़ी दो बेटियों के साथ एक महिला  , ट्रेन में भीड़ होने के कारण  चढ़ नहीं पा रही

यात्रियों में शामिल एक महिला ने बताया कि वो अपने घर मौकामा जाने के लिए पुरलिया के रघुनाथपुर से अपने  दो बच्चियों के साथ आसनसोल स्टेशन में मंगलवार को रात को ही आई थी पर वो ट्रेन  में भीड़ होने के कारण अपने साथ दो बच्चियों को लेकर वो चढ़ नहीं सकी  जिस कारण उसे रात भर स्टेशन पर ही रहना पड़ा और काफ़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है ।  यहाँ का वेटिंग रूम भी साफ नहीं है और यहाँ का शौचालय प्रयोग करने देने के लिए काफ़ी पैसा वसूलते है ।


संवाददाता  : मो 0 अली हुसैन

वीडियो 

Last updated: मार्च 20th, 2019 by News Desk Monday Morning