Site icon Monday Morning News Network

उपमेयर खिलाफ अनशन पर बैठे पार्षद दम्पति ने अपना अनशन तोड़ा

उपमेयर के खिलाफ अनशन पर बैठे पार्षद दंपत्ति ने अपना अनशन तोड़ा

बुधवार से अनशन पर बैठे पार्षद दम्पति ने गुरुवार को अपना अनशन तोड़ दिया।

मेयर के पहल पर गुरूवार को जूस पिलाकर एमआईसी लखन ठाकुर ने अनशन समाप्त करवाया.

उपमेयर तबस्सुम आरा की अभद्रता पर अनदेखी से आहत थे मेयर दंपत्ति

आसनसोल नगर निगम की उपमेयर तबस्सुम आरा पर अभद्रता और अनदेखी का आरोप लगाते हुए उपमेयर की बर्खातागी की मांग पर वार्ड संख्या 104 और 105 के कांग्रेसी पार्षद दम्पति अभिजित आचार्या और इन्द्राणी आचार्या बुधवार को आसनसोल कोर्ट स्थित घड़ी मोड़ के समीप अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए थे.

तबस्सुम आरा और उनके पति ने जान से मार देने की दी थी धमकी

बीते 25 जुलाई को उपमेयर तबस्सुम आरा और उनके पति की वार्ड संख्या 105  के पार्षद अभिजित आचार्य में कहासुनी हुई थी.

तिरपाल वितरण में अनियमितता एवं वर्ड पार्षद की अनदेखी के कारण हुआ था विवाद।

आरोप के मुताबिक दोनों ने पार्षद के साथ गाली गलोज करते हुए बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

बात थाने तक भी पहुंची। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं  होने से आहत थे पार्षद दंपत्ति

मेयर ने अनशन तुड़वाने की पहल की

गुरूवार को मेयर जीतेन्द्र तिवारी ने अनुरोध व आश्वासन पत्र , एमआईसी लखन ठाकुर के हाथो अनशनकारी पार्षदों के पास भिजवाया.

लिखित आश्वासन पाकर पार्षद दम्पति ने अनशन तोड़ दिया.

एमआईसी लखन ठाकुर ने दोनों पार्षदों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.

मौके पर उपस्थित  कांग्रेस नेता शाह आलम ने बताया कि मेयर जीतेन्द्र तिवारी ने आश्वासन दिया है कि

पार्षद का जो कार्य है उन्हें निर्बाध तरीके से करने दिया जायेगा और इसमें उपमेयर हस्तक्षेप नहीं करेगी.

उपमेयर के पति उनके काम – काज में देते हैं  दखल

उपमेयर के पति मो.अस्लम के उनके वाहन व कार्यालय में बैठने को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत करने को मेयर ने कहा है.

-जहांगीर आलम (आसनसोल)


 

Last updated: अगस्त 28th, 2017 by Pankaj Chandravancee