Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल में नहीं रुक रही हिंसा , डीएम ने इन्टरनेट सेवा बंद करने के दिये आदेश

आसनसोल के आकाश में उठता धुआँ

आसनसोल के आकाश में उठता धुआँ

सोमवार रामनवमी के दिन से भड़की हिंसा अब रानीगंज में थमने लगी है तो दूसरी ओर आसनसोल में अब भी सुलग रही है। कल रात से ही आसनसोल के विभिन्न हिस्सों से बमबाजी एवं गोली की आवाजें आती रही। एवं सुबह से ही लोग सुरक्षित ठिकानों में पलायन करने लगे । दिन बर बमबाजी की खबरें आती रही। आसनसोल के धधका, आम बागान , चांदमारी में हिंसा की अधिक खबरें आई

पुलिस तंत्र हुआ फेल

पीड़ित लोगों ने पुलिसिया रवैये पर ख़ासी नाराजगी जताई। लोगों का कहना था कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी काफी देर से पुलिस आई। कई घरों में घुसकर तोड़-फोड़ एवं आगजनी की भी खबरें आई ।

इंटरनेट पर रोक

पश्चिम बर्धमान जिलाशासक सशांक सेट्ठी ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा दिया है साथ सभी मोबाइल एवं ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं को आसनसोल नॉर्थ, साउथ, हीरापुर , जमुड़िया, कुल्टी एवं रानीगंज थाना क्षेत्र में सेवाओं को अगले आदेश नहीं आने तक दोपहर 30 मार्च 2018 तक इंटरनेट की सभी सेवाओं को बंद रखने का बंद निर्देश जारी किया है। जो आज रात मध्यरात्रि से लागू हो जाएगा।

शांति के लिए बार-बार अपील कर रहे हैं मेयर

आसनसोल कि सड़कों पर माइकिंग के जरिये एवं पमीडिया के माध्यम से मेयर जितेंद्र तिवारी ने दोनों समुदाय से शांति की बार-बार अपील की। उन्होंने इस हिंसा के लिए भाजपा एवं सांसद बाबुल सुप्रियो को जिम्मेदार ठहराया ।

सोशल मीडिया को भी ठहराया जा रहा ज़िम्मेवार

बार-बार भड़क रही हिंसा के लिए सोशल मीडिया को भी ज़िम्मेवार ठहराया जा रहा है। हिंसा की घटनाएँ एवं उसमें कुछ अफवाह को जोड़कर सोशल में काफी फैलाया गया है। इसका भी कुछ असर देखने को मिल रहा है।

सेना नहीं बुलाने पर बाबुल सुप्रियो ने जताई नाराजगी

फेसबुक पर डाले गए वीडियो के माध्यम से आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने सेना नहीं बुलाने के मुख्यमंत्री के अड़ियल रवैये कि कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध एवं पेशकश के बावजूद मुख्यमंत्री सेना नहीं बुला रही है। यहाँ कि राज्य के गवर्नर के अनुरोध को भी उन्होंने ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि जब लोग बार-बार सेना बुलाने की अपील कर रहे हैं तो उनकी मानसिक शांति के लिए ही सही लेकिन सेना बुलाने में हर्ज ही क्या है ?

मुख्यमंत्री के दिल्ली यात्रा की हो रही किरकिरी

इस समय जब बंगाल के कई हिस्से सांप्रदायिक हिंसा से सुलग रहे हैं ऐसे में मुख्यमंत्री का तीसरे मोर्चे कि तैयारी के लिए दिल्ली यात्रा की भी काफी आलोचना हो रही है। एक प्रेस कोंफेरेंस के माध्यम से मंत्री प्रकाश जावडेकर , सांसद बाबुल सुप्रियो, मुकुल राय, रूपा गांगुली ने मुख्य मंत्री की कड़ी आलोचना की एवं कहा कि इस समय बंगाल में फैली हिंसा को शांत करने के बजाय मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने कि तैयारी कर रही है।

एक गैंगवार की भी घटना आयी सामने

प्राप्त जानकारी के अनुसार , आज रेलपार में हुयी हिंसा दो समुदायों के बीच नहीं बल्कि गैंगवार था जिसमें जयदेव मण्डल के गुर्गे शामिल थे

Last updated: मार्च 28th, 2018 by News Desk Monday Morning