Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल उत्सव 2019 का हुआ उद्घाटन , मंच पर ही मंत्री मलय घटक के जन्मदिन पर काटा गया केक

आसनसोल उत्सव का उद्घाटन करते हुये जिला शासक शशांक सेट्ठी, राज्य के श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त डीपी सिंह, डीआरएम सुमित सरकार, ईसीएल के डीपी विनय रंजन, ,आसनसोल राम कृष मिशन के सचिव समात्मा नन्द जी महाराज, जिला परिषद सदस्य सुभद्रा बाउरी आसनसोल उत्सव के संयुक्त संपादक अनिमेष दे सहित अन्य अतिथि

आसनसोल स्थित एचएलजी मोड़ के समीप स्थित मैदान में शुक्रवार को इस वर्ष चौथे दस दिवसीय आसनसोल उत्सव का आयोजन हुआ। इस उत्सव में राज्य सरकार के जन कल्याणकारी एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, हस्त निर्मित उत्पादों, सजावट, आईंटी, ईंजीनियरिंग कालेज खादी वस्त्र आदि के स्टाॅल्स लगाये गये हैं ।

आसनसोल उत्सव का उद्घाटन राज्य के श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त डीपी सिंह, डीआरएम सुमित सरकार, ईसीएल के डीपी विनय रंजन, जिला शासक शशांक सेट्ठी,आसनसोल राम कृष मिशन के सचिव समात्मा नन्द जी महाराज, जिला परिषद सदस्य सुभद्रा बाउरी आसनसोल उत्सव के संयुक्त संपादक अनिमेष दे सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस शुभ दिन में श्रम मंत्री मलय घटक के जन्म दिवस होने पर उन्हें पुलिस आयुक्त डीपी सिंह सहित अन्य अतिथियों ने मुबारक बाद दी एवं केक भी काटे गए।

मंत्री मलय घटक ने कहा कि विगत तीन वर्षों से आसनसोल उत्सव में शिल्पाँचलवासियों के सहयोग एवं अपार सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी भव्य चौथे उत्सव का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि राज्य भर में अनेक उत्सव आयोजित किये जाते हैं । परंतु आसनसोल वासियों को यह अवसर नहीं मिल पाता है । आसनसोल वासियों के आनंद को ध्यान में रखते हुए आसनसोल उत्सव का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि आसनसोल उत्सव की सुख्याती बंगाल के हर प्रांत में बढ़ती जा रही है ।

अतिथियों ने उत्सव में लगाये गये विभिन्न स्टाॅल्स का मुयायना किया । आयोजकों की ओर से उत्सव में आने वाले दर्शकों एवं उत्सव के बेहतर संचालन के लिए उत्सव के मुख्य प्रवेश द्वार पर निकट एक कार्यालय बनाया गया है । उत्सव में आने वाले दर्शक एवं स्टाॅल संचालक किसी प्रकार की सहायता के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकेंगे। उत्सव आयोजन स्थल के निकट पार्किंग की व्यवस्था की गयी है ।

यह आसनसोल उत्सव 24 नवंबर तक चलेगा और इस दौरान टोलीवूड और बॉलीवुड के कई कलाकार अपना प्रदर्शन करेंगे जिनमें सैकत मित्रा, लोपमुद्रा मित्रा, इंद्रा दत्ता, शर्मिला टैगोर, स्वप्निल सेन , सुभोमिता बंद्योपाध्याय , मनोंमय भट्टाचार्य प्रमुख रूप से शिरकत करेंगे ।

वीडियो देखें

Last updated: नवम्बर 16th, 2019 by Rishi Gupta