Site icon Monday Morning News Network

करोना वेक्सिनेशन की धीमी प्रक्रिया और सप्लाई की कमी से जूझने को मजबूर आसनसोल वासी

एक तरफ करोना महामारी का बढ़ता प्रकोप तो वहीं पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्द्धमान जिले में 26-04-2021 को होने वाले चुनाव और जिले में वैक्सीनेशन की धीमी प्रक्रिया एवं सप्लाई की कमी से जूझ रहे अस्पताल और स्वास्थ्य केन्द्र।

आम आदमी में एक तरफ करोना का डर व्ययाप्त है तो दूसरी तरफ वैक्सीन के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकने को मजबूर हैं । चुनाव में ड्यूटी पर जाने वाले एक सरकारी कर्मचारी धधका निवासी अरूप बख्शी ने बताया कि उनका पहला डोज 4 फरवरी को ही हो चुका है और 42 दिन से अधिक बित जाने पर भी दूसरे डोज के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। सेंट्रल अस्पताल कल्ला आइसोलेशन सेंटर के गार्ड पंकज कुमार दास ने बताया कि उनके यहाँ न वैक्सीन रखने की व्यवस्था है और न ही जिला अस्पताल से वैक्सीन की सप्लाई कई दिनों से की जा रही है। लोग हर रोज आते हैं और पूछताछ करके लौट जाते हैं।

आरा डांगा निवासी संजय सरकार ने बताया कि कई दिनों से चक्कर काटने के बाद आज 13-04-2021 के दिन कल्ला मोड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उनको पहला डोज पड़ा है। डर है कि चुनाव खत्म होते होते महामारी कहीं न बढ़ जाए और वेक्सिनेशन के लिए मारामारी कहीं न बढ़ जाए।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: अप्रैल 13th, 2021 by News-Desk Asansol