Site icon Monday Morning News Network

हम–महिलाएँ बराबर की तुलना में बेहतर

दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीआरएम

आसनसोल -पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के डिवीजनल कल्चरल एसोसिएशन और लाल बहादुर शास्त्री संस्थान, मधुपुर द्वारा आज लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट, मधुपुर में “हम–महिलाएँ बराबर की तुलना में बेहतर” नाम से एक शानदार सांस्कृतिक संध्‍या का आयोजित किया गया. मंडल रेल प्रबंधक और लाल बहादुर शास्त्री संस्थान, मधुपुर के अध्यक्ष पी.के. मिश्रा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. पी.के. मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक और श्रीमती भारती मिश्रा, अध्यक्ष/पू.रे.महि‍ला कल्‍याण संगठन ने एक पारंपरिक दीपक प्रज्‍ज्‍वलि‍त कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

डीआरएम पीके मिश्रा ने की सराहना

श्री मि‍श्रा ने इस तरह की मधुर संध्‍या पेश करने के लि‍ए मंडल सांस्कृतिक एसोसिएशन की प्रशंसा की ओर आशा व्यक्त किया कि यह इस मंडल के सभी रेलवे संस्थानों के पुनरुत्थान का मार्ग प्रशस्त करेगा। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के रेलवे संस्थानों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को याद करते हुए, मंडल रेल प्रबंधक ने इस सांस्‍कृति‍क संध्‍या के सभी कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इस संगीत संध्‍या का आयोजन संस्थान पुनरुद्धार योजना के तहत किया गया. मंडल सांस्कृतिक संघ के सदस्यों ने ‘मैं मलाला’ ‘लड़की’ और ‘लाज’ तीन नृत्य नाटक प्रस्तुत किए. पूर्व रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (आसनसोल) ने एक और नृत्य नाटक- आमार दुर्गा प्रस्तुत किया. कुमारी अंकिता आचार्य, टी.के.पाल ने इस कार्यक्रम में गाने प्रस्तुत किए. कुमारी मनीषा सोरेन और कुमारी सृष्‍टि‍ एन्जिल मुर्मू ने एक समूह नृत्य प्रस्तुत किया.

महिलाओं ने कई मनमोहक कार्यक्रम पेश किए

डिवीजनल कल्चरल एसोसिएशन के सदस्यों ने समूह नृत्य- ‘छोटी सी आशा’ का मंचन किया. अभि‍षेक कुमार गुप्ता और कुमारी मुस्कान मिश्रा ने क्रमशः अपने वाद्य संगीत और नृत्य के जरि‍ए दर्शकों को सम्‍मोहित किया. श्रीमती भारती  मिश्रा, अध्यक्ष/ पू.रे.महि‍ला कल्‍याण संगठन और संगठन के अन्य सदस्यागण तथा सभी शाखा अधिकारीगण और अन्‍य अधि‍कारीगण एवं मंडल कल्‍चरल एसोसिएशन के सदस्‍यगण भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. वरिष्ठ मंडल कार्मि‍क अधि‍कारी और लाल बहादुर शास्त्री संस्थान/मधुपुर के उपाध्यक्ष अभिषेक केसरवानी ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम के अंत में सभी अति‍थि‍यों को स्मारक चिन्ह प्रदान कि‍या गया.

Last updated: मार्च 23rd, 2018 by News Desk Monday Morning