आसनसोल। पश्चिम बर्धमान के आसनसोल में रेलपार क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 में आसनसोल रेलवे द्वारा अवैध रेलवे क्वार्टरों को खाली एवं ध्वस्तीकरण कराने के लिए चलाए गए अभियान के बाद स्थानीय राजनीति गरमा गई है।
आसनसोल रेलवे ने इस क्षेत्र में एक अभियान चलाया और रेलवे की जमीन पर बने दस क्वार्टरों को ध्वस्त कर दिया। आसनसोल उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय से मिला।
युवा कांग्रेस ने मेयर के सामने निम्नलिखित दो मुख्य मांगें रखीं:
चूंकि पश्चिम बंगाल में अभी एस.आई.आर. चल रहा है, इसलिए रेलवे को फिलहाल इस बेदखली की प्रक्रिया को रोक देना चाहिए।
चूंकि इन क्वार्टरों में रहने वाले लोग राज्य के मतदाता हैं, इसलिए राज्य सरकार को उन्हें कहीं और आवास की व्यवस्था करनी चाहिए।
मेयर विधान उपाध्याय ने प्रतिनिधिमंडल की बातें सुनीं और उन्हें इस मामले में कोई कदम उठाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
मेयर ने भी युवा कांग्रेस के विचार से सहमति जताई और कहा कि चूंकि वर्तमान में एस.आई.आर. चल रहा है, इसलिए रेलवे को अभी बेदखली अभियान बंद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में रेलवे अधिकारियों से बात करेंगे।

