Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल रेल मण्डल कार्यालय की ओर से आमफन पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी गयी

राहत सामग्री से लदे ट्रकों को रवाना करते हुये डीआरएम सुमित सरकार एवं अन्य अधिकारी

आसनसोल रेल मण्डल कार्यालय की ओर से 11.5 लाख रुपए की राहत सामग्री आमफन चक्रवात पीड़ितों की मदद के लिए भेजी गयी । भयंकर ‘‘आम्फान चक्रवात’’से प्रभावित सुंदरबन क्षेत्र के मातला नदी के निकट दक्षिण 24 परगना स्‍थित दूरवर्ती देउलबाड़ी ग्राम के 170 परिवारों के लिए यह राहत सामग्री पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स,आसनसोल जिले के स्वयंसेवकों के माध्यम से भेजी गई।

शुक्रवार को मण्डल कार्यालय से अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में डीआरएम आसनसोल सुमित सरकार ने हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्रियों से भरी चार ट्रकों को रवाना किया । दैनिक उपयोग से जुड़ी 60 वस्तुयें राहत सामग्री के रूप में भेजी गयी जिसमें चावल, दाल, दाल जातीय सामाग्री, आलू, तिरपाल, मूढ़ी, चीनी, गुड़, बिस्कुट, दूध, सोयाबीन, खाता, पेंसिल, रबर, मोमबत्ती, माचिस, चॉकलेट, ग्राउंड शीट, बेबी फूड, कपड़े, बेड शीट, गमछा, कंबल, सैंडल, सेनिटरी नैपकिन, टार्च, ओआरएस, मास्‍क,सैनिटाइजर, एक कैंसर रोगी के परिवार के लिए व्‍हील चेयर और पौधारोपन के लिए पौधे जैसी सामग्रियाँ शामिल है ।

वितरित राहत सामग्रियों का कुल मूल्य लगभग रु. 11.5 लाख है। इसके लोकहित के महान कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,आसनसोल और इसकी अन्य फील्ड इकाइयों के अधिकारियों,पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक योगदान के रूप में दान किया गया।

इस दौरान एम.के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक -आसनसोल, नीरज वर्मा -वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर-।, सी.एम. मिश्रा -वरिष्‍ठ मंडल सुरक्षा आयुक्‍त सहित अन्‍य शाखा अधिकारीगण एवं काफी संख्‍या में कर्मचारीगण उपस्‍थित थे।

Last updated: जुलाई 10th, 2020 by News-Desk Asansol