पर्यावरण की सुरक्षा के लिएपूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने 2018-2019 के दौरान वनरोपन,वर्षा जल संचयन और जैव-शौचालयों के प्रावधान,नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने,ऊर्जा संरक्षण और कार्बन फुटप्रिंट में कमी के माध्यम से पर्यावरणीय स्थिरता के लिए पूरे वर्ष विभिन्न पहल की हैं।
श्री आर.के. बर्नवाल,अपर मंडल रेल प्रबंधक,आसनसोल ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आसनसोल 05 जून 2019 (बुधवार) को पर्यावरण जागरूकता के संरक्षण के लिए संदेश देते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,आसनसोल से आसनसोल स्टेशन तक एक रूट मार्च का उद्घाटन किया।
आसनसोल स्टेशन पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों ने आसनसोल स्टेशन के वर्टिकल गार्डन के पास नुक्कड नाटक (स्किट) का प्रदर्शन किया, आसनसोल स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र में एक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया तथा ट्रैफिक कॉलोनी,आसनसोल पौधरोपन कार्यक्रम भी चलाया गया। साइट पर कुल मिलाकर तीस (30) छायादार और फलदार पौधे लगाए गए।
आर.के. बर्नवाल,अपर मंडल रेल प्रबंधक,आसनसोल ने इस अवसर पर कहा कि हर रेलवे कर्मचारी को बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कम से कम एक छायादार पेड़ लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी के हित में हमें अपने पर्यावरण के साथ-साथ धरती माता की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। आसनसोल मंडल ने बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की योजना बनाई है।
उन्होंने जल संरक्षण के उपायों और पर्यावरण हितैषी आदतों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।आसनसोल मंडल ने इस वर्ष8लाख पौधे लगाने की चुनौती स्वीकार की है और आज करीब दो हजार पौधे पूरे मंडल घर में लगाई गई है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही1.2हेक्टेयर के क्षेत्र में इकोलॉजिकल पार्क बनाने, 0.5 हेक्टेयर के क्षेत्र में एक नेचर पार्क बनाने,एक बड़े वन के सृजन और20छोटे वन के सृजन की योजना बनाई गई है। आसनसोल और मधुपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित की जाएगी ।
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में लघु वन,ग्रीन पार्क और ग्रीन ज़ोन के सृजन के साथ-साथ वनरोपन का कार्य हुआ है। आसनसोल मंडल मेंशताब्दी पार्क को जलाशयों के साथ विकसित किया गया है,14,000 वर्ग मीटर के दायरे में 1000 पेड़ लगाए गए हैं। आसनसोल और अंडाल क्षेत्र में विभिन्न रेलवे कॉलोनियों में भी 10 पार्कों का नवीनीकरण किया गया है। आसनसोल मंडल में खाली और अतिक्रमण-ग्रस्त भूमि में लघु वन विकसित किए गए हैं।
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की हरित पहल में वर्षा जल संरक्षण एक प्राथमिकता है। मधुपुर, जसीडीह, दुर्गापुर, रानीगंज और आसनसोल मंडल रेलवे अस्पताल आदि में जल संचयन की सुविधा शुरू की गई है।
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल पर सभी 81 स्टेशनों में एलईडी लाइट की व्यवस्था पूरी हो गई है,जिसके परिणामस्वरूप भारी मात्रा में बिजली के साथ-साथ ऊर्जा बिलों की बचत हुई है।
उल्लेखनीय है कि ट्रेन में बेहतर स्वच्छता और इको-फ्रेंडली टॉयलेट के लिए आसनसोल मंडल ने 197 कोचों में से 189 पूरी तरह से बायो-टॉयलेट युक्त कोच उपलब्ध किया है।
इसके अलावा आसनसोल और जसीडीह स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार के पौधों और सुंदर घासों के साथ बड़े वर्टिकल गार्डन बनाए गए हैं, जो यात्रियों द्वारा बहुत सराहे जा रहे हैं।
इस अवसर पर के. कुमार -वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय), टी.के. माईती -वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, नीरज वर्मा-वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-II एवं अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षकगण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें
सराहनीय है पर्यावरण के क्षेत्र में एक वर्ष में पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल की ये उपलब्धियाँ