Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल मंडल द्वारा सर्वकालि‍क रि‍कॉर्ड लदान

फाइल फोटो

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने अपने वार्षि‍क लदान (लोडिंग) के क्षेत्र में अभी-अभी समाप्‍त वि‍त्‍त वर्ष 2017-18 के दौरान सर्वकालि‍क कीर्ति‍मान स्‍थापि‍त कि‍या (रि‍कॉर्ड दर्ज) है।वि‍गत वि‍त्‍त वर्ष में इस मंडल ने 40.874 मि‍ट्रि‍क टन के अपने लोडिंग लक्ष्‍य को वि‍गत कि‍सी भी वर्ष के कि‍सी भी अवधि‍ की तुलना में यथा कि‍सी भी एक दि‍न के लदान, कि‍सी भी एक माह के लदान और कि‍सी भी एक वर्ष लदान के पि‍छले सारे रि‍कॉर्ड को तोड़ते हुए वि‍भि‍न्‍न सामग्रि‍यों का 40.960 मि‍ट्रि‍क टन (अनंति‍म) का सर्वकालि‍क उच्‍चतम लदान कि‍या है।

2016-17 में आसनसोल का लोडिंग का आंकड़ा 36.241 मि‍ट्रि‍क टन का था। इस प्रकार 2016-17 की तुलना में वि‍त्‍त वर्ष 2017-18 के दौरान 4.719 मि‍ट्रि‍क टन अधि‍क लदान के साथ समग्र रूप से 13.02% की वि‍शुद्ध वृद्धि‍ हुई है।

2017-18 में 3.448 मि‍ट्रि‍क टन स्‍टील की लोडिंग हुई जो कि‍ 2016-17 की तुलना में 4% अधि‍क (3.313 मि‍ट्रि‍क टन) है।2016-17 के 29.882 मि‍ट्रि‍क टन की तुलना में 2017-18 में 34.707 मि‍ट्रि‍क टन कोयले की लोडिंग हुई है। इस प्रकार कोयले की लोडिंग में 14.02% की वृद्धि‍ दर्ज की गई है।जबकि‍ अभी-अभी समाप्‍त वि‍त्‍त वर्ष 2017-18 में स्‍लैग और बालू/पत्‍थर के मामले में क्रमश: 0.779 मि‍ट्रि‍क टन और 0.688 मि‍ट्रि‍क टन की लोडिंग हुई है। 2016-17 की तुलना में ये मद 14.9% और 276% अधि‍क हैं।

कुल सामान्‍य वस्‍तुओं के मामले में भी 2016-17 के 6.359 मि‍ट्रि‍क टन की तुलना में 2017-18 में 6.891 मि‍ट्रि‍क टन की लोडिंग हुई है। इस प्रकर इसमें 8.37% की वृद्धि‍ दर्ज की गई है। 2016-17 में स्‍लैग लोडिंग 0.678 मि‍ट्रि‍क टन थी जि‍समें 14.9% की बढोत्‍तरी हुई है और 2017-18 में 0.779 मि‍ट्रि‍क टन रहा।

श्री पी.के. मि‍श्रा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने इस उपलब्धि‍ पर संतोष व्‍यक्‍त कि‍या है और इस भव्‍य सफलता पर आसनसोल मंडल के सभी सदस्‍यों को बधाई दी है। उन्‍होंने समस्‍त अधि‍कारि‍यों से मंडल के प्रगति‍ की गति‍ इसी प्रकार बनाए रखने का आह्वान कि‍या है।

Last updated: अप्रैल 1st, 2018 by News Desk Monday Morning