Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल रेल मंडल समाचार

कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीआरएम

कुमारधुबी और मुगमा स्टेशनों के बीच पॉवर एवं ट्राफि‍क ब्लॉक आज से

आसनसोल -पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत कुमारधुबी और मुगमा के बीच अप/ जीसी एवं डाउन/ जीसी पर ऊपरी पैदल पुल (आरओबी) गर्डर को स्थापित करने के लि‍ए 29.04.2018 (रवि‍वार) और 06.05.2018 (रवि‍वार) को 11:20 बजे से 17:20 बजे तक छह (6) घंटे के लि‍ए पॉवर एवं ट्राफि‍क ब्लॉक की आवश्यकता होगी.जिसके फलस्वरूप ट्रेन संख्या 13151 अप (कोलकाता-जम्मूतवी) एक्सप्रेस को कोलकाता से 95 मि‍नट के लि‍ए पुनर्नि‍धारि‍त कि‍या जाएगा और यह ट्रेन 29.04.2018 (रवि‍वार) और 06.05.2018 (रवि‍वार) को 11:45 बजे के बदले 13:20 बजे कोलकाता से खुलेगी. ट्रेन संख्या 11448 (हावड़ा -जबलपुर) शक्ति‍पुज एक्सप्रेस को हावड़ा से 50 मि‍नट के लि‍ए पुनर्नि‍धारि‍त कि‍या जाएगा और यह ट्रेन 29.04.2018 (रवि‍वार) और 06.05.2018 (रवि‍वार) को 13:10 बजे के बदले 14:00 बजे हावड़ा से खुलेगी. ट्रेन संख्या 53523 अप (आसनसोल -बरकाकाना पैसेंजर) को आसनसोल से 25 मि‍नट के लि‍ए पुनर्नि‍धारि‍त कि‍या जाएगा और यह ट्रेन 29.04.2018 (रवि‍वार) और 06.05.2018(रवि‍वार) को 16:30 बजे के बदले 16:55 बजे आसनसोल से खुलेगी. ट्रेन संख्या 63545 अप (आसनसोल-धनबाद पैसेंजर) 29.04.2018 (रवि‍वार) और 06.05.2018 (रवि‍वार) को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 22388 (धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस) को धनबाद से 30 मि‍नट के लि‍ए पुनर्नि‍धारि‍त कि‍याजाएगा और यह ट्रेन 29.04.2018 (रवि‍वार) और 06.05.2018 (रवि‍वार) को 16:25 बजे के बदले 16:55 बजे धनबाद से खुलेगी. ट्रेन संख्या 12988 डाउन (अजमेर-सि‍यालदह एक्सप्रेस) को उक्त ब्लॉक के दि‍नों में पूर्व मध्य रेलवे प्रणाली पर मार्ग में 335 मि‍नट के लि‍ए उपयुक्त रूप से नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाएगा. ट्रेन संख्या12354 डाउन (लालकुआं-हावड़ा सप्ताहि‍क) को उक्त ब्लॉक के दि‍नों में मार्ग में 130 मि‍नट के लि‍ए उपयुक्त रूप से नि‍यंत्रि‍त कि‍या जाएगा. ट्रेन संख्या03302 डाउन (धनबाद –आसनसोल मेमू पैसेंजर) 29.04.2018 (रवि‍वार) और 06.05.2018 (रवि‍वार) को रद्द रहेगी.

आसनसोल रेल मंडल द्वारा 63 वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन

आसनसोल -आसनसोल रेल मंडल द्वारा 63वेँ रेल सप्ताह समारोह का आयोजन शुक्रवार को वि‍वेकानंद इंस्टीच्युट में आयोजि‍त हुआ. वर्ष 2017-18 के दौरान अपने कर्मठ कार्य निष्पादन के लि‍ए मंडल के विभिन्न वि‍भागों के कर्मचारि‍यों को मंडल रेल प्रबंधक पी.के.मि‍श्रा द्वारा कुल 214 पुरस्कार देकर सम्मानितकि‍या गया. इस अवसर पर 18 समूह पुरस्कार और 196 व्यक्तिगत पुरस्कार (ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी–35) दि‍ए गए. कार्यक्रम का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक पी.के.मि‍श्राएवं अध्यक्षा (पूर्व रेलवे महि‍ला कल्याण संगठन) श्रीमती भारती मि‍श्रा, अपर मंडल रेल प्रबन्धक आर.के.बरनवाल ने दीप प्रज्‍ज्‍वलि‍त कर कि‍ये.इस अवसर पर रेल कर्मियों के बच्चों तथा मंडल सांस्कृतिक संगठन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कि‍ये गये. इस दौरान प्रधान कार्यालय स्तरपर मंडल द्वारा अर्जित शिल्डो को संबंधि‍त शाखा अधि‍कारि‍यों द्वारा प्रदर्शि‍त कि‍या गया. मंडल रेल प्रबन्धक श्री मि‍श्राने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान करने वाले इंजीनि‍यरिंग ,वि‍द्युत /सा.,कार्मिक, सि‍गनल एवं दूरसंचार वि‍भाग, मंडल सांस्कृतिक संगठन तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स इत्यदि को नकद पुरस्कार प्रदान कि‍या. इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी ए. केसरवानी ने अपने वि‍चार रखे तथा मंडल कार्मि‍क अधि‍कारी एस.के.बासु ने धन्यवाद ज्ञापन कि‍या.

बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने वालों के खिलाफ सघन जाँच अभियान

आसनसोल -आसनसोल मंडल के वाणिज्‍य विभाग द्वारा ट्रेनों में मुफ्त यात्रा करने वालों को पकड़ने के लिए नियमित रूप से विभिन्‍न स्‍टेशनों, गाडि़यों एवं सेक्‍शनों में सघन टिकट जाँच अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत एक सघन टिकट जाँच अभियान चलाया गया. साथ ही मधुपुर, जसीडीह, आसनसोल, अंडाल एवं दुर्गापुर के टिकट जाँच दलों ने भी आसनसोल मंडल में विभिन्न मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों और स्टशनों में एक सघन टिकट जाँच अभियान चलाया. इस जाँचअभियान के दौरान 849 अनियमित टिकट के मामलें पकड़ में आए तथा इस अभियान से किराया एवं जुर्माना के रूप में कुल 2,49,565/-रूपयों की वसूली की गई. मंडल रेल प्रबन्धक पी.के.मिश्रा ने इस कार्य की सराहना करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह निर्देश दिया कि वे इस अभियान को भविष्य में भी चालू रखें. आसनसोल मंडल की वाणिज्य विभाग द्वारा अनाधिकृत यात्रियों के यात्रा तथा माल परिवहन को रोकने के लिए, ऐसा गहन अभियान चालू रहेगा. यात्रियों से अनुरोध है कि वे समुचित टिकट या प्राधिकार लेकर गरिमा के साथ गाडि़यों में सफर करें.

मधुपुर-गिरीडीह सवारी गाड़ी के समय में परिवर्तन

आसनसोल -ट्रेन संख्या 53519 व 53520 मधुपुर- गिरीडीह सवारी गाड़ी के समय में दिनांक 01.05.2018 (मंगलवार) से परिवर्तन किया जाएगा। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल कार्यालय के जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई है. ट्रेन संख्या 53519 मधुपुर–गिरीडीह सवारी गाड़ी दिनांक 01.05.2018 (मंगलवार) से मधुपुर स्टेशन से 21.35 बजे के स्थान पर 20.55 बजे खुलेगी तथा गिरीडीह स्टेशन पर 22.30 बजे के स्थान पर 21.50 बजे पहुँचेगी. ट्रेन संख्या 53520 गिरीडीह–मधुपुर सवारी गाड़ी दिनांक 01.05.2018 (मंगलवार) से गिरीडीह से 22.50 बजे के स्थान पर 22.10 बजे खुलेगी तथा मधुपुर 23.45 बजे के स्थान पर 23.05 बजे पहुँचेगी.

रामपुरहाट–जसीडीह पैसेंजर गाड़ी वाया दुमका का शुभारंभ

आसनसोल -आसनसोल रेल मंडल कार्यालय के जनसंपर्क विभाग के अनुसार ट्रेन संख्या 53081 एवं 53082 रामपुरहाट–जसीडीह वाया दुमका पैसेंजर गाड़ी का शुभारंभ आज (शनिवार) से किया जाएगा. ज्ञात हो कि ट्रेन संख्या 53081रामपुरहाट–जसीडीह पैसेंजर गा़ड़ी प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी है, जो रामपुरहाट स्टेशन से 12.25 बजे खुलेगी तथा दुमका 14.05 बजे पहुँचेगी एवं जसीडीह 16.00 बजे पहुँचेगी. 53082 जसीडीह–रामपुरहाट पैसेंजर गाड़ी जसीडीह स्टेशन से प्रतिदिन 16.30 बजे खुलेगी तथा दुमका 18.20 बजे पहुँचेगी एवं रामपुरहाट 20.10 बजे पहुँचेगी.इस गाड़ी में द्वितीय श्रेणी के आठ (08) साधारण डिब्बों तथा दो (02) द्वितीय श्रेणी- सह सहित कुल दस (10) कोच रहेंगे. अभी चल रही दो पैसेंजर गाड़ियॉ तथा रामपुरहाट–दुमका पैसेंजर गाड़ी एवं दुमका- जसीडीह पैसेंजर गाड़ी को मिलाकर एक गाड़ी बना दिया गया है.

Last updated: अप्रैल 27th, 2018 by News Desk