Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल रेल मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

आधुनिक जैविक शौचालय का ट्रेनों में होगा उपयोग

आसनसोल -मंडल रेल प्रबंधक पी.के.मिश्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला ट्रेनिंग पार्क,हॉस्पीटल कॉलोनी, में वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यहाँ कुल मिलाकर पचास (50) फलदार एवं छाएदार वृक्षों के पौधों को लगाया गया। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि हवा में प्रदूषण की मात्रा को कम करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम-से एक छायादार पौधे को लगाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आने वाली पीढ़ी के फायदे के लि‍ए पर्यावरण एवं धरती की रक्षा के लिए हमें इस दि‍शा में आगे आना ही होगा। आसनसोल मंडल ने बड़े पैमाने पर बृक्षारोपण की एक वि‍स्‍तृत योजना तैयार की है। आसनसेल मंडल के स्‍काउट और गाइड के बच्‍चों ने एक लाख वृक्षों के पौधों को रोपने की महत्‍वाकांक्षी चुनौती स्‍वीकार की है। श्री मि‍श्रा ने जल संरक्षण के उपायों और पर्यावरण के प्रति‍ अनुकूल आदतों को बढ़ाने पर जोर दि‍या। मौके पर बी.घटक (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), आर.के.बरनवाल (अपर मंडल रेल प्रबंधक),ए.केसरवानी (वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी), ए.एन.झा (वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त), डी.मुखर्जी (वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक), एम.के.मीना (वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-सम.), पी.पी.हलदर (वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर-सवारी एवं माल डिब्बा) तथा अन्य शाखा अधिकारीगण उपस्थित थें. सभी ने वृक्षारोपण किया। भारत स्काउट एंड गाइड के कार्यकर्ताओं द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पश्‍चात, यात्रियों द्वारा ट्रेन में बॉयो ट्वायलेट का सुरक्षित प्रयोग करने तथा उनमें जागरूकता पैदा करने के लिए आसनसोल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर बॉयो ट्वायलेट यूनिट के एक मॉडेल को पी.के.मिश्रा (मंडल रेल प्रबंधक) ने चालू किया। इस तरह का मॉडल पूर्व रेलवे में बिल्कुल नया है। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि ऐसे कुछ और मॉडेल को दुर्गापुर, मधुपुर तथा जसीडीह स्टेशनों पर भी लगाया जाएगें। इसके पूर्व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट एंड गाइड, के सदस्यों द्वारा एक साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया। इस रैली को एम.के.मीना (जिला आयुक्त/भारत स्काउट एंड गाइड्स एवं वरि.मंडल इंजीनियर-सम.) द्वारा दोमुहानी ग्रुप स्काउट डेन से हरी झंडी दिखा कर रवाना कि‍या। यह रैली रेलवे कॉलोनियॉ यथा दोमुहानी रेलवे कॉलोनी, बुद्धा रेलवे कॉलोनी तथा डुरांड रेलवे कॉलोनी समेत कुछ अन्य गैर रेलवे क्षेत्रों को कवर करती हुई जिला ट्रेनिंग पार्क, हॉस्पीटल कॉलोनी में समाप्त हुई। भारत स्‍काउट्स एंड गाइड्स के स्‍वयंसेवकों ने आसनसोल के नागरि‍कों के बीच पर्यावरण के महत्‍व के बारे में जागरुकता फैलाने के लि‍ए इस रैली में भाग लि‍या। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के नवीन सभाकक्ष में आसनसोल इंजीनि‍यरिंग कॉलेज़ के प्रोफेसरों द्वारा हवा, पानी एवं प्‍लास्‍टि‍क प्रदूषण के बारे में तथा ग्‍लोबल वार्मिंग और ऋतु-परि‍वर्तन की समस्‍याओं एवं इनके दुष्‍प्रभाव को कम करने के उपायों के बारे में पावर प्‍वाईंट प्रजेंन्‍टेशन के जरि‍ए बताया गया। इस अवसर पर सभी शाखा अधि‍कारी, वरि‍ष्‍इ पर्यवेक्षक और बड़ी संख्‍या में कर्मीगण उपस्‍थि‍त थे।

Last updated: जून 5th, 2018 by News Desk