Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल-जसीडीह तथा जसीडीह-झाझा मेमु सवारी गाड़ी रविवार को रद्द रहेगी

फ़ाइल फोटो

सीतारामपुर-झाझा तथा आसनसोल-बराकर सेक्शन में ट्रॉफिक एवं पावर ब्लॉक

आसनसोल -आसनसोल मंडल के सीतारामपुर-झाझा तथा आसनसोल-बराकर सेक्शन के अप लाइन में ट्रैक अनुरक्षण कार्य को किए जाने के कारण दिनांक 15.07.2018 (रविवार) को 05.30 बजे से 09.30 बजे तक चार (4) घंटों की मेगा तथा इंटिग्रेटेड पावर एवं ट्रॉफिक ब्लॉक की जरूरत है।परिणामस्वरूप, 63561/63565/63566 आसनसोल-जसीडीह तथा जसीडीह-झाझा मेमु सवारी गाड़ी दिनांक 15.07. 2018 (रविवार) को रद्द रहेगी।63573/63574 जसीडीह-किउल मेमु सवारी गाड़ी दिनांक 15.07.2018 (रविवार) को रद्द रहेगी। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें दिल से खेद है।

आसनसोल से खुलने वाली एक्सप्रेस गाड़ियों में कुछ अतिरिक्त डिब्बे एवं सुविधाओं में इजाफा

आसनसोल -यात्रियों के सुविधा के लिए दिनांक 11.07.2018 को रवाना हुई 12376/12375 आसनसोल-चेन्नई एक्सप्रेस में स्थाई तौर पर एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बे को जोड़ दिया गया है। अब इस गाड़ी में 24 कोच तक की वृद्धि कर दी गई है। इससे न केवल रेलवे के राजस्व में वृद्धि होगी वरन चिकित्सा के प्रयोजन से चेन्नई जाने वाले यात्रियों को और अधिक आरक्षण की सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा, अपने सम्मानित महिला यात्रियों की सुविधा के लिए समुचित महिला डिब्बा के प्रतिकचिन्ह के साथ ही उनके सुरक्षित यात्रा के लिए अन्य सुविधाओं से लैस एक महिला डिब्बे को 12384/12383 आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस में समर्पित किया गया। इस गाड़ी में दिनांक 16.07. 2018 (सोमवार) से दो (02) अदद अतिरिक्त चेयरकार डिब्बे को जोड़ा जाएगा। एक द्वितीय श्रेणी डिब्बे को पहले ही (13509/13510) आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस के साथ जोड़ दिया गया था। अगले ट्रिप से इसमें एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। इससे आसनसोल तथा इसके आस- पास के क्षेत्रों के सम्मानित यात्रियों को अधिक सुविधा होगी।

अंडाल में आंतरिक प्रशि‍क्षण सम्पन्न

आसनसोल -वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर- डीजल (अंडाल) कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को गैर मंत्रालयी कर्मचारियों के लिए प्रोजेक्ट सक्षम के तहत स्थापना मामले पर एक आंतरि‍क प्रशि‍क्षण सम्पन्न किया गया। आज के इस प्रशि‍क्षण सत्र में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने काफी संख्या में भाग लि‍या। सुमित भट्टाचार्य (मुख्य कार्यालय अधीक्षक/कार्मिक) ने कर्मचारी हितकारी निधि पर प्रशिक्षण प्रदान किया तथा चंचल चटर्जी (कार्यालय आधीक्षक/रूलिंग) ने कर्मचारी कंपेंशेशन अधिनियम पर उपस्थित कर्मचारि‍यों को प्रशि‍क्षण दि‍या।

सौजन्य -आसनसोल रेल मंडल, जनसंपर्क विभाग

Last updated: जुलाई 13th, 2018 by News Desk