Site icon Monday Morning News Network

भाजयुमों की प्रतिरोध संकल्प अभियान रैली को पुलिस ने दिशेरगढ़ में रोका

पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद विरोध-प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता

पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद विरोध-प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता

पुलिस ने वाहन जांच के नाम पर रोका प्रतिरोध संकल्प अभियान रैली को

सांकतोड़िया :- भारतीय जनता युवा मोर्चा (पश्चिम बंगाल) के तत्वावधान में आयोजित प्रतिरोध संकल्प अभियान रैली को रोकने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने डिसरगढ़ सुभाष सेतू पर वाहन चेकिंग के नाम पर गुरुवार को भारी संख्या में पुलिस अधिकारी तथा पुलिस बल तैनात किया । हालांकि पुलिस ने इससे साफ इंकार किया एवं कहा कि यह सेफ ड्राइव सेव लाईफ के तहत रूटिंग जाँच है। जानकारी के अनुसार सेफ ड्राइव सेफ लाईफ के नाम पर सुभाष सेतू पर पुलिस की भारी मौजूदगी रही। इसी बीच पुरुलिया से आ रही भाजयुमो की रैली के स्वागत में पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के आसनसोल जिला सचिव संतोष वर्मा के नेतृत्व में भाजपा समर्थकों ने भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू किये । पुलिस उन्हें हटाने का प्रयास करती रही।

भाजपा से डर गयी है तृणमूल सरकार : संतोष वर्मा

इस विषय मे भाजयुमो जिला सचिव संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि भाजयुमो द्वारा प्रतिरोध संकल्प अभियान चलाया गया है । जिसके तहत पुरुलिया से 150 भाजपा समर्थक बाइक पर सवार होकर सुभाष सेतू से होकर पश्चिम एवं पूर्व बर्दवान होकर गुरुवार को ही नवदीप पहुंचना था। पर हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद भाजपा के अभियान से डरी राज्य सरकार ने ये हथकंडा अपनाया । श्री वर्मा ने कहा कि फिलहाल नितुरिया पुलिस ने संकल्प अभियान रैली को नितुरिया थाना के हरमाडीह में रोक रखा है। आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट पुलिस भी तृणमूल सरकार का साथ दे रही है। भारी संख्या में उपस्थित पुलिस के उच्चाधिकारियों एवं पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । पुलिस का कहना था कि सेफ ड्राइव सेफ लाईफ के तहत वाहन चेकिंग अभियान अभी और चलेगा । सामाचार लिखे जाने तक पुलिस की मौजुदगी बनी रही। भाजयुमो के समर्थक संकल्प रैली के स्वागत के लिए खड़े रहे थे ।

Last updated: जनवरी 11th, 2018 by News Desk