Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल उत्तर ब्लॉक कॉंग्रेस माइनॉरिटी सेल द्वारा हस्ताक्षर अभियान चला कर स्थानीय समस्याओं की और निगम एवं विधायक का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश

आसनसोल उत्तर ब्लॉक कॉंग्रेस माइनॉरिटी सेल के तरफ से माइनॉरिटी सेल के चेयरमैन एमडी शाकिर के नेतृत्व में बीते 2 अगस्त 2021से 10 अगस्त तक एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। ये हस्ताक्षर अभियान 22 नंबर वार्ड से लेकर 29 नंबर वार्ड तक विशेष रूप से चलाया जायेगा। इस हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य गरुई नदी के डायमीटर के हिसाब से चौड़ाई, गहराई ,सफाई तथा अतिक्रमण मुक्त करने का है।

यह हस्ताक्षर अभियान रेलपार के चांदमारी, कसाई मोहला, महुआ दंगाल, मुसद्दी मोहल्ला, जहाँगीरी मोहल्ला, ओके रोड होते हुए रामकिशन डांगाल, डिपु पड़ा, बेल डंगाल तक चलाया जायेगा। ताकि लोग जागरूक हो और सरकार तथा नगर निगम का इस ओर ध्यान आकर्षित हो एमडी शाकिर ने बताया कि पूरे रेलपार के बाशिंदों ने एकतरफा वोट देकर टीएमसी को और मंत्री मलय घटक को जिताया । लेकिन विकास का कोई भी काम दूर-दूर तक इस इलाके में देखने को नहीं मिल रहा है। लगातार तीन चार घंटे की बारिश में गरूई नदी का पानी सड़क पर आ कर घंटों तक रास्ते बंद हो जाते हैं। घरों दुकानों में बारिश का पानी घुस कर कितने लोगों के सामान बर्बाद हो जातें हैं। अभी कुछ दिनों पहले की बारिश में इस इलाके में दो लोगों की जान डूबने के कारण चली गई।

उन्होंने बताया कि ऐसा ही हाल और भी कई इलाकों में होने वाला है। जहाँ जोड़,नालों, नदियों की भूमि को अतिक्रमण कर प्रशासन की मिलीभगत से बेचा जा रहा है और हिस्से का बंटवारा मंत्री से संतरी तक हो रहा है। कहीं छुट भैया नेता तो कहीं नगर निगम में शीर्ष पर आसीन लोग इसका मज़ा ले रहे हैं और जनता पानी में डूबने को मजबूर हैं। इस हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से एमडी मिन्हाज आलम, एमडी फिरोज खान, एमडी अहमद खान,एमडी अफजल हुसैन,एमडी आजाद आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: अगस्त 5th, 2021 by News-Desk Asansol