Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज बोरो के विजयी पार्षद एवं घोषित चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, घोषित उप चेयरमैन वसीमउल हक एवं विधायक तापस बनर्जी को सम्मानित किया गया

रानीगंज। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से चैंबर के सभागार में रानीगंज बोरो के विजयी पार्षद एवं घोषित चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, घोषित उप चेयरमैन वसीमउल हक एवं विधायक तापस बनर्जी को सम्मानित किया गया ।
जिसमें इस अवसर पर पार्षद रुपेश यादव, पार्षद दीपेंदु भगत, पार्षद ज्योति सिंह, पार्षद आलोक बसु, पार्षद मोहम्मद शहजाद, पार्षद राजू सिंह, पार्षद आलोक बोस, पार्षद शक्ति रविदास ,पार्षद नेहा सिंह, पार्षद अख्तरी खातून ,पार्षद सामा उपाध्याय थे। इनका सम्मान कार्यकारी अध्यक्ष रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के रोहित खेतान ने करवाते हुए कहा कि इन सब पर हमें भरोसा है आशा है विश्वास है इस क्षेत्र के विकास अवश्य करेंगे । चेंबर मुख्य सलाहकार आरपी खेतान ने कहा कि रानीगंज एक समस्या ग्रस्त शहर बन गई है। हमारा इतिहास काफी गौरवमई रहा है। अब उम्मीद की किरण जगी है। विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी होता है। हम मिलकर चलते हैं। चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज का ऐतिहासिक कार्यक्रम है ऐसे कार्यक्रम काम करने का हौसला बढ़ाती है। यहाँ की समस्याओं को लेकर हम लोग भी गंभीर हैं। उप मेयर बस्मूलहक ने कहा कि एक घर को भी सजाने में घर के सदस्यों के साथ-साथ हर तरह के लोगों की भूमिका होती है। आज बंगाल एक नए रूप में खड़ी हुई है नए रूप में सज कर नई बंगाल बनी है ।उसी प्रकार आसनसोल कॉरपोरेशन भी एक नया स्वरूप में बनेगी हम सब मिलकर एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण भरतिया ने किया। इस अवसर पर संजय एवं प्रदीप बाजरिया ने भी अपना वक्त अब रखें।

Last updated: मई 20th, 2022 by Raniganj correspondent