Site icon Monday Morning News Network

शहर में ईद हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

नियामतपुर ईदगाह में ईद का नामाज पढ़ते नामाजी

आसनसोल -महीनो इन्तेजार और चाँद को लेकर कस्मोकश के बाद आखिरकार शनिवार को ईद-उल हर्षोल्लास के साथ केरल को छोड़कर पूरे देश समेत आसनसोल में भी मनाई गई। ईदगाहों और मस्जिदों में लाखों लोगों ने नमाज पढ़ी और एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. शनिवार को आसनसोल के नियामतपुर ईदगाह की नमाज के लिए शुक्रवार की रात से ही तैयारियाँ शुरू हो गई थीं. जहाँ नमाजियों की लंबी कतारें रहीं. कई जगहों पर नमाजियों की भीड़ इतनी अधिक थी की सड़को तक कतारे लग गई थी और नमाज के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया था. मंत्री, सांसद, विधायक, जिलाधिकारी, महकमा शासक, पुलिस आयुक्त से लेकर पार्षदों आदि ने ईद की बधाई दी. शहर में ईद मिलन कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ. कइयो ने अपने आवास पर ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित किये. ईदगाह पहुँचे बच्चों ने नमाज के बाद जमकर खरीददारी की ओर मेले का आनंद उठाया. गुब्बारे, खेल-खिलौने खरीदे गए. सजे-धजे बच्चे काफी मनमोहक लग रहे थे. इनसे ईद आकर्षण और भी बढ़ गया था. बच्चों ने खाने-पीने की चीजों का भी आनंद लिया. गौरतलब है कि ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व है. ईद का हिन्‍दी में शाब्दिक अर्थ त्योहार होता है. मुसलमानों के लिए यह एक ऐसा दिन होता है जब वो सिर्फ खुशियाँ मनाते हैं और सारे गिले-सिकवे भूल कर दावत का लुत्फ उठाते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और ईदगाह जाकर खुदा की इबादत करते हैं. उः कहना गलत नहीं होगा कि इस ईद के त्यौहार में सिर्फ मुसलमान ही नहीं सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर जश्न मनाते है. चाँद के दीदार से ईद का दिन तय होता है. रमज़ान की आखिरी रात का चांद ही बताया है कि अगले दिन ईद होगी या नहीं. क्योंकि हिजरी कलेंडर के मुताबिक रमजान माह समाप्त होने के बाद शव्वल का महिना आता है और शव्वल महीने की पहली तारीख ही ईद का दिन होता है.

Last updated: जून 16th, 2018 by News Desk