Site icon Monday Morning News Network

अधिक मास के अवसर पर सामग्री वितरण की गई

कार्यक्रम के दौरान समिति की सदस्या

बर्नपुर -अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, आसनसोल शाखा द्वारा अधिक मास के अंतिम रविवार को बर्नपुर के राम चरित मानस मंदिर में जरूरतमंद लोगों के बीच बिस्किट, साबुन, तेल एवं फल का वितरण किया गया. जिसमें सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा. इस दौरान मधु दुमरेवल, निधि पसारी, निर्मला गुटगुटीया, सीमा सिंघानिया, संगीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, अलका श्रीवास्तव आदि समिति की सदस्या उपस्थित थी. मौके पर मधु दुमरेवल ने बताया कि जिस चन्द्रमास में सूर्य की संक्रान्ति नहीं होती है वह मास अधिमास कहलाता है, यदि चन्द्रमास के दोनों ही पक्षों में सूर्य किसी भी राशि में प्रवेश नहीं करता है, तब वह संक्रमण रहित मास वर्ष की मास गणना में अधिक हो जाता है. लोकभाषा में इसे अधिकमास, मलमास या पुरूषोत्तम कहा जाता है. इस मास में केवल ईश्वर के निमित्त व्रत, दान, हवन, पूजा, ध्यान आदि करने का विधान है, ऐसा करने से पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य प्राप्त होता है. इस मास में किए गए सभी शुभ कार्यों का फल प्राप्त होता है. इस माह में भागवत कथा श्रवण, राधा कृष्ण की पूजा और तीर्थ स्थलों पर स्नान और दान का महत्त्व है.

Last updated: जून 10th, 2018 by News Desk