Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल के एक युवक ने लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय किया

asansol-loksabha-mp-candidate-kundan-singh

आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से इसबार आसनसोल के ही एक युवक ने लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। कई प्रकार के सामाजिक कार्यों से जुड़े रहने वाले आसनसोल के निवासी कुन्दन सिंह ने आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। उन्होने मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क कार्यालय को फोन कर इसकी जानकारी दी।

उन्होने बताया कि वे भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। वे इस पार्टी के प0 बंगाल प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।  हालांकि इस पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर कोई विशेष पहचान नहीं है और कुन्दन सिंह स्वयं भी सक्रिय राजनीति से नहीं है।

कुन्दन सिंह आसनसोल के स्थानीय निवासी हैं , युवा हैं एवं सामाजिक कार्यों में रुचि के कारण आसनसोल क्षेत्र में उनकी कुछ पहचान भी है। उन्होने बताया कि उनका चुनाव किसी के खिलाफ नहीं बल्कि भारतीय राजनीति में एक नयी परिपाटी शुरू करने के लिए है। वे भारतीय राजनीति में आमूल-चूल परिवर्तन चाहते हैं ।

उन्होने कहा कि वे हर गली मुहल्ले में पार्टी कार्यालय खोलने के खिलाफ हैं। देश के युवाओं को बेहतर अवसर मिले तथा राजनीति में भ्रष्टाचार कम हो यही हमारा उद्देश्य है।

कुन्दन सिंह के इस घोषणा से आसनसोल की राजनीति में नया उबाल आना तय है। पार्टियों के प्रत्याशी घोषणा से पहले लगभग सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की चाहत थी कि उनका प्रत्याशी आसनसोल क्षेत्र से ही हो। भाजपा और तृणमूल दो बड़ी पार्टियों ने इस मामले में अपने कार्यकर्ताओं को निराश किया है । माकपा ने इस सीट पर पाण्डेश्वर के पूर्व विधायक गौरंगों चटर्जी को उतार कर अपने कर्मियों को थोड़ी ऊर्जा दी है। कांग्रेस का अभी पत्ता ही नहीं खुला है।

आसनसोल के एक युवा के खुद को प्रत्याशी घोषित करने से यहाँ की राजनीति में नया मोड़ आया है । अब देखना है कि वे मतदाताओं को लुभाने में कितना सफल होते हैं।

Last updated: मार्च 30th, 2019 by Pankaj Chandravancee