Site icon Monday Morning News Network

नए रूप में मेमु सवारी गाड़ी को डीआरएम ने दिखाई हरी झंडी

मेमू को झंडी दिखाते डीआरएम आसनसोल

आसनसोल -आसनसोल रेल मंडल ने हमेशा रेल यात्रियों को आरामदायक और सुखद यात्रा प्रदान करने का प्रयास किया है। जैसा कि मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल पी.के.मिश्रा से प्रेरित होकर और मेमु शेड, बिजली विभाग के प्रयास से आसनसोल-जसीडीह – झाझा मेमु सवारी गाड़ी में अपने यात्रियों के लिए यात्रा का उच्चत्तम आराम स्तर प्रदान करने के लिए आसनसोल मंडल के महत्त्वाकांक्षी परियोजना के रूप में उच्च स्तर तक, उन्नयन किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक पी.के.मिश्रा के साथ मेमु शेड, आसनसोल के दो अति वरिष्ठ कर्मचारियों ने नवीनीकृत हुए 63569 अप आसनसोल – जसीडीह – झाझा मेमु सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा अपने सम्मानित यात्रियों के लिए आज दिनांक 06सि‍तम्‍बर, 2018 से अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के विभिन्न विशेषताओं से युक्त इस गाड़ी को सवारी गाड़ी के रूप में समर्पित किया गया।

इसमें समाहित विभिन्न वैशिष्ठय यथा निम्न है, अच्छा दिखने के लिए कोचों के भीतर एवं बाहर से पूरी तरह रंग कर दिया गया है। रेक के दोनों छोरों पर एलइडी आधारित गंतब्य बोर्ड को लगाया गया है जिससे कि प्रदर्शित की गई कोचों की संख्या तथा गंतब्य को रात और दिन में भी बेहतर ढंग से देखा जा सके। कुल मिलाकर तीन शौचालय कोचों की सुविधा अर्थात प्रत्येक युनिट में एक शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शौचालय के अन्दर सभी तरह की क्षतिग्रस्त/अकार्य उपकरणों यथा वाश बेसिन, फ्लैश पाईप, आइना तथा पानी के नल को बदल दिया गया है। स्पष्ट तथा नए रूप में दिखने के लिए सभी शौचालयों में रंगारंग विनायल स्टीकरों को फिट किया गया है। सूखा,स्वच्छ तथा स्वास्थ्यवर्धक शौचालय के लिए डूरो वीप रबर मैट की व्यवस्था। सभी शौचालय वाले कोचों में दोनों तरफ के शौचालयों में आइना के साथ एक वाश बेसिन की व्यवस्था की गई है।

प्रत्येक शौचालयों के बगल में प्रत्येक शौचालय कोच में आइना तथा बेसिन लाइट के साथ एक वाश बेसिन की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक शौचालयों में साबुन के साथ साबुनदान की व्यस्था। प्रत्येक शौचालयों में जंजीर के साथ स्टील मग की व्यवस्था। कोच को साफ-सूथरा रखने के लिए वाश बेसिन के ठीक नीचे एक कूड़े दान की व्यवस्था। महिला बोगी में आरामदायक कुशन टाइप के यात्री सीट की व्यवस्था की गई है। महिला बोगी में मोबाइल फोन होल्‍डर के साथ चार मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट तथा सभी बोगियों में मोबाइल फोन होल्डर के साथ दो मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट। घर की तरह महसूस करने के लिए नयापन हेतु भीतरी दीवालों तथा महिला बोगी के दोनों छोरों पर विभिन्न प्राकृतिक तस्वीरों को लगाया गया है।

अच्छी तरह से दिखाई पड़ने तथा आसानी से पहुँच पाने के लिए दोनों छोरों के मोटर कोचों पर “महिला के लिए” रेखांकित करती रेट्रो रिफ्लेक्टिव स्टीकर लगाए गए हैं। बेहतर प्रकाशीय व्यवस्था तथा अल्प उर्जा खपत के लिए सभी परम्परागत 20 वाट फ्लोरेसेंट ट्युब लाइट को हटा कर एलइडी आधारित एनर्जी इफिसियेंट 9 वाट ट्युब लाइट लगाए गए हैं। इस दौरान आर.के.बर्नवाल (अपर मंडल रेल प्रबंधक), एम.के.मीना (वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/सम), खुर्शीद अहमद (वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरएस), डी.मुखर्जी (वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक), एच.पाल (वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी) तथा अन्य कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थें।

जनसंपर्क विभाग, आसनसोल रेल मंडल

Last updated: सितम्बर 6th, 2018 by News Desk