Site icon Monday Morning News Network

यात्री सुविधा से लैस हुआ आसनसोल बैधनाथधाम मेमू लोकल ट्रेन

फाइल फोटो

आसनसोल से बैधनाथ धाम जाने वाली मेमू ट्रेन 63569 अब यात्री सुविधा से पूरी लैस हो चुकी है यात्रियों की तमाम जरूरतों को देखते हुये आसनसोल डिवीजन के डीआरएम पीके मिश्रा ने अपनी देख रेख में ट्रेन का नवीकरण करवाया है . इस ट्रेन की नवीकरण में यात्रियों की जरूरतों को खास कर के धयान दिया गया है जैसे मोबाइल चार्जर,बाथरूम,वाशरूम,ट्रेन में साफसफाई,कोच के भीतर की साज सजावट सुरक्षा चिन्ह,बजर, पार्किंग लाइट,हर बोगी में हेल्फ़ लाइन नंबर जिससे पैसेंजर अपनी सुरक्षा के साथ-साथ ट्रेन में अपनी जरूरतों की चीजों की मांग रेलवे प्रशासन से कर सकते है .

डीआरएम पीके मिश्रा ने आसनसोल से खुलने वाली कई ट्रेनों को चिन्हित किया है जिसका नवीकरण होना है । फिलहाल उन्होंने आसनसोल बैधनाथधाम से अपने मिशन का शुरूआत किया है । डीआरएम पीके मिश्रा अपने इस मिशन के जरिए ट्रेन में सफर करने वालों यात्रियों को हर जरूरत की सुविधा मुहैया करवाना चाहते है जो मेमो लोकल ट्रेनों में अक्सर नहीं होता। उन्होंने कहा कि ये मिशन थोड़ा कठिन है पर ये मिशन बहुत जल्द कामयाब होगा और हम अपने सभी डिवीजनों में इसका धीरे धीरे प्रयोग करेंगे


संववाददाता : ऋषि गुप्ता (आसनसोल )

Last updated: मई 8th, 2019 by News Desk Monday Morning