Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल में इन्टरनेट परिसेवा बंद होने से खुद को बीमार महसूस कर रहे हैं युवा

फाइल फोटो

आसनसोल -बीते दिनों हुई हिंसा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पश्चिम बर्दवान जिले में इंटरनेट परिसेवा बंद करवा दिया गया है और  आगामी 4 अप्रैल तक बंद रखने का  डीएम द्वारा निर्देश जारी  किया  गया है. जिससे अफवाहों का आदान प्रदान तो बंद हो गया लेकिन इस क्षेत्र के इंटरनेट प्रेमियों में उदासी और मायूसी देखी  जा रही है। आलम यह है कि अब लोग खुद को बीमार समझने लगे है। सबसे अधिक परेशानी पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों को हो रहा है, उन्हें अन्य जिलों में जाकर अपने मिडिया हाउस को न्यूज़ भेजना पड़ रहा है।

टीवी से काम चला रहे हैं

एक मित्र ने बताया कि जब से इंटरनेट बंद हुआ है, तब से उसे कुछ अच्छा नहीं लग रह है, उसने कहा अब हमें मालूम चला कि टीवी में कितने चैनल है और अब टीवी देखकर ही समय व्यतीत हो रहा है। दूसरी और यह भी देखा गया कि लोग फेसबुक और व्हाट्सअप के माध्यम से शहर में शांति का सन्देश दे रहे थे, लेकिन अब बाकायदा पीस मीटिंग बुलाई जा रही है, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल भी हो रहे है। अब लोग फोन करके अपने मित्रो व प्रियजनों से घंटों बातें कर रहे है, एक दूसरे का हालचाल अब जुबानी पूछी जा रही है, जबकि तीन दिन पहले तक लोग शोशल नेटवर्किंग साईंट का सहारा लेते थे।

इन्टरनेट ने अपनों को जुदा करके रखा था

कुछ बुजुर्गों का कहना है कि भला हो जिला प्रशासन का जिन्होंने नेट सेवा को बंद करवा दिया है, कम से कम लोग आपस में मिल रहे है, बातें कर रहे है। परिवार के लोगों को जो भूल चुके थे अब उन्हीं के साथ हंसी मजाक कर रहे है। वाकई ये इंटरनेट बड़ी बुरी बला है, जिसने अपनों को अपनों से जुदा कर रखा था इसका एहसास अब हो रहा है।

Last updated: मार्च 30th, 2018 by News Desk